बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ पर कहा था कि वह बॉलीवुड की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं। उन्हें इंडस्ट्री में कोने में धकेला जा रहा था। लोग उन्हें अच्छी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में कई लोग उतरे थे।
वहीं अब बॉलीवुड बॉलीवुड की फेमस रही अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने कहा है कि आज कल जो भी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। वह पहले ही झेल चुकी है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि इंडस्ट्री में एक गिरोह काम करता है और वह एक्टिव होकर लोगों को टारगेट करते रहते हैं।
बॉलीवुड में एक गिरोह है
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नवभारतटाइम्स.कॉम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बॉलीवुड में एंट्री सिर्फ मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने की वजह से हुई थी। उनका इंडस्ट्री में कोई जानने वाला नही था। एक्ट्रेस ने कहा कि आउटसाइटर्स अक्सर मॉडलिंग से या टीवी से ही आते हैं। इसके बाद वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की शुरूआत करते हैं। उनके पास बाप-दादाओं की जागीर नहीं होती। वह अपने दम पर करते हैं, जो भी करते हैं। अगर कोई कामयाब हो गया तो गैग एक्टिव हो जाता है। क्योंकि उन्हें पता होता है कि इनके कोई दोस्त नहीं हैं, इनको अगर परेशान किया जाए,तो ये खुद सब छोड़कर चले जाएंगे और कुछ तो परेशान होकर चले भी गए।
बॉलीवुड अफगानिस्तान बन चुका है
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘आज कल जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, हर कोई जो भी आउटसाइडर है उसने इसका सामना किया है। बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर डायरेक्टर्स और सिंगर तक इसका गुटबाजी का सामना कर चुके हैं। पहले कोई बोलता नहीं था। इक्क-दुक्का लोग इसके खिलाफ बोलते थे लेकिन अब सब खुलकर सामने आ रहे हैं। इसलिए अब लोगों को पता चल रहा है कि बॉलीवुड में गुटबाजी होती है। खूबसूरती और टैलेंट से ज्यादा ये मायने रखता है कि आप कौनसी गैंग में हैं। अब बॉलीवुड अफगानिस्तान बन चुका है। क्योंकि यहां ऐसे अंडरवर्ल्ड टाइप के कॉन्टैक्ट हैं कि कोई इनके साथ पंगा नहीं लेना चाहता।’
मेरा हाल भी सुशांत सिंह की तरह होता
तनुश्री दत्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गिरोह को लोगों के पॉलिटिशियंस के साथ संबंध हैं। इनलोगों ने बड़े डायरेक्टर्स, एक्टर्स , सिंगर्स किसी को नहीं छोड़ा। मुझे पता होता कि इंडस्ट्री में ये सब होता है तो मैं आती ही नही। अगर आप ईमानदार है और लोगों के तलवे चाटना पसंद नहीं है। किसी की आइटम नहीं बनना चाहते हैं, किसी की गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहते हैं तो आपका इंडस्ट्री में टिकना बहुत मुश्किल है। जो भी मीडिया में आकर इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हैं, ये सारे हम आउटसाइडर्स ही हैं। मैंने आध्यात्म से खुद को सुकून में रखना सीख लिया है। अगर मैं इस गिरोह से खुद को परेशान होने देती तो मेरा हाल भी सुशांत सिंह राजपूत और वाकी लोगों की तरह ही होता।