बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक पंडित बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने छात्रनेता से नेता बने कन्हैया कुमार
(Kanhaiya Kumar) का ट्वीट शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के लोगों ने पिछले चुनाव में तुझे तेरी औक़ात दिखा दी थी। चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के फेंके हुए रोटी पर पलने
वाले तुम जैसे दलालों की इस देश में कोई वकत नहीं है! फ़ंडिंग रुक गयी है ना? इसीलिए मरे हुए सांप की तरह तड़प रहे हो ! पीछे मुड़कर देख तेरा बाप खड़ा है!’

इससे पहले कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘घर में घुसकर मारूंगा कहकर सत्ता में आने वाला हमारे 20 जवानों की शहादत के बाद कह रहा है कि “घर में कोई घुसा ही नहीं” ये फेंकू ही नहीं, फट्टू भी है।’कन्हैया के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने अशोक पंडित को टैग करते हुए कन्हैया पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ ये ट्वीट करते ही इसलिए हैं कि इन्हे गाली पड़े और ये कांग्रेस दफ्तर में जाकर गाली की संख्या के हिसाब से अपना वेतन अर्जित कर पाएं। एक चवन्नी प्रति गाली के दर से जीवन काट रहे हैं।’

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दस से ज्यादा अपनी ही सभाओं में पिट चुका है अब तो लतखोर बन चुका है लात जूते की आदत हो गयी होगी उसे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘”चाइनीज माल” और “चाईनीज दलाल” दोनों का सम्पूर्ण बहिष्कार होना चाहिये।’


बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी विवाद काफी बढ़ गया है। 15-16 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर देश के लोगों में भारी गुस्‍सा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘ न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है।’