इस वक्त कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत में फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। इस जानलेवा वायरस का असर भारत समेत विश्व के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। थप्पड़ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कोरोना महामारी से बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर कमेंट किया है। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था की कमर कोरोना महामारी के पहले ही टूट के टुकड़े टुकड़े हो चुकी थी। अब वो टुकड़े भी नहीं रहे हैं।’

इससे पहले फिल्मी दुनिया से जुड़े एडिटर रघुवेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था तोड़ दी है। इसका असर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री पर भी होगा। फिल्म निर्माण की गति धीमी होगी। संभव है स्टार्स की फीस में कटौती हो। क्या आप इसके लिए तैयार हैं?’ अनुभव सिन्हा ने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऐसा पहली बार नही है कि अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले फिल्ममेकर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

अनुभव सिन्हा अपने उस ट्वीट में भारतीय ट्रेनों की लेट-लतीफी पर चुटकी लेते हुए तंज कसा था। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस। भारतीय रेल का नया नारा।’ हालांकि अपने इस ट्वीट के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। एक यूजर ने अनुभव सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अमा जाओ यार फिल्में बनाओ ,मूड न खराब करो, उम्र हो गयी है तुम्हारी अनुभव सिन्हा बड़े वाले फिल्म मेकर हो काम करो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तब आपको इसके माध्यम से टिकट बुक नहीं करना चाहिए। क्या आप इसका उपयोग नहीं करेंगे? या तुम भी पाखंडी हो ?’

बता दें कि अनुभव सिन्हा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गवर्मेंट इंटर कॉलेज इलाहाबद से पूरी की थी। इंजिनीयरिंग करने के बाद अनुभव ने दिल्ली में बतौर इंजीनियर 2 साल तक नौकरी की उसके बाद वह मुंबई आ गये। शुरुआती दिनों में मुंबई आकर उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काम करना शुरू किया और वर्ष 2001 में फिल्म तुम बिन निर्देशित की।