Ghoomketu, Zee 5: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। एक यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की डिजिटल फिल्म घूमकेतु के एक सीन को कॉपी करने का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘फिल्म में को डॉक्टर का फ्रिज से एक्सरे करते हुए सीन है वो यहां इस ट्वीट में से लिया गया है।’
इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा अनुराग कश्यप भी हैं। ऐसे में अनुराग ने बिना किसी देरी के यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘घूमकेतु २०१४-१५ में शूट हो चुकी थी। बाक़ी जाँच पड़ताल करके आरोप लगाएं। मुफ़्तख़ोरी करें लेकिन अक़्लमंदी से। धन्यवाद।’ अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुफ्तखोरी तुम्हारी लत है। सबको अपने जैसा समझा है जो सपा सरकार के पैसे से अपनी दुकान चलाता था।’
घूमकेतु २०१४-१५ में शूट हो चुकी थी । बाक़ी जाँच पड़ताल करके आरोप लगाएँ । मुफ़्तख़ोरी करें लेकिन अक़्लमंदी से । धन्यवाद । https://t.co/iCwSnCCTIa
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 22, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वैसी ही मुफ्तखोरी जैसी अखिलेश यादव के समय यूपी सरकार से महीने के 50000₹ लेकर किया करते थे? पर वो मुफ्तखोरी तुम अक्लमंदी से नहीं चमचागिरी से करते थे।’ बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डिजिटल फिल्म घूमकेतु जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। अनुराग फिल्म में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं।
वैसी ही मुफ्तखोरी जैसी अखिलेश यादव के समय यूपी सरकार से महीने के 50000₹ लेकर किया करते थे?
पर वो मुफ्तखोरी अक्लमंदी से नहीं चमचागिरी से करते थे।— Mr. Sinha (@MrSinha_) May 23, 2020
वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो घूमकेतु का किरदार निभाने वाले वाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में एक राइटर है जो मुंबई में धक्के खा रहा होता है और अपनी किस्मत को बदलने की कोशिशों में काफी मेहनत करता है। मालूम हो कि फिल्म घूमकेतु को पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। वही अनुराग कश्यप और विकास बहल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।