Bollywood Entertainment News Live Updates: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया है कि फिल्म को अगले साल यानी कि 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का डंका दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया। मूवी ने पहले वीकेंड में 287 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में अब इस मूवी की सफलता के बाद चर्चा जोरों पर हैं कि इसके निर्देशक एटली कुमार अब अपने अगले प्रोजेक्ट में ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि निर्देशक ने एक्टर के साथ स्क्रिप्ट भी शेयर कर ली है। हालांकि, अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दोनों को फैंस साथ में देखने के लिए बेताब हैं। इसके साथ ही शाहरुख खान ने जी20 की सफलता के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है।’ मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
करीना कपूर की फिल्म जाने जान का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है। फिल्म इसी साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
https://youtu.be/2mUFAyVXa9U
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म 'ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर कल यानी 12 अगस्त को रिलीज होगा। इस बात की जानकारी विक्की कौशल ने शेयर की है।
सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। अभिनेता ने अपने काम से ब्रेक लेकर अपने पिता की सेहत पर ध्यान देने का फैसला किया है।
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। जिसमें वह मशहूर पॉप आइकॉन और ग्रैमी अवार्ड सिंगर बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं थी।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि इसकी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया है कि फिल्म को अगले साल यानी कि 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। फिल्म ने कमाई के मामले में 'बाहुबली-2' तक को मात दे दिया है। फिल्म 31वें दिन के कलेक्शन के बाद इंडिया में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने 512 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है जबकि प्रभास की फिल्म का टोटल कलेक्शन 510 करोड़ था।
भोजपुरी सिंगर और एक्टर अंकुश राजा के गाने 'गवनवा होखे दा' पर एक्ट्रेस और रील स्टार शिल्पी राघवानी ने कमाल डांस मूव्स दिखाए हैं। उन्होंने ब्लैक कलर के लहंगे में जबरदस्त कमरिया लचकाई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखिए...
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बोलबाला चारों तरफ देखने के लिए मिल रहा है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ ने मूवी की सफलता पर शाहरुख खान को बधाई दी है। इस पर किंग खान ने भी शानदार रिप्लाई किया है। देखिए...
'जवान' की हिट के बाद शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने के लिए मिली। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें किंग खान के लिए दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखने के लिए मिल रहा है।
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में सनी देओल और शाहरुख खान को साथ में देखा गया था, जिसके बाद दोनों की दोस्ती की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में अब 'गदर' एक्टर ने किंग खान से 16 साल बात ना करने पर चुप्पी तोड़ी है। पढ़िए पूरी खबर...
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का हाल ही में निधन हो गया था। इसके बाद अब एक्टर ने उनके नाम पर अपने गांव में एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है। ये लाइब्रेरी गोपालगंज के बेलसंड में हायर सेकेंडरी स्कूल में खोली गई है।

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की है। उन्होंने वीकेंड को इंक्रीडिबल बताया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस को पति के साथ कोजी होते देखा जा सकता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपने डॉगी के साथ समंदर किनारे टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बेटे विवान शाह (Vivaan Shah) और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा का ब्रेकअप हो गया है। रिश्ते टूटन की खबरों पर उन्होंने रिएक्ट भी किया है। पढ़िए पूरी खबर...
उर्फी जावेद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब ड्रेस के चलते चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शर्ट से बनी ड्रेस पहनी है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' स्टार Chris Evans को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर इंटीमेट वेडिंग कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने गर्लफ्रेंड Alba Baptista के साथ इंटीमेट वेडिंग होम टाउन में की है। इनकी वेडिंग के कयास सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज के बाद लगाए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
शाहरुख खान ने जी20 की सफलता के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है।’
डायरेक्टर एटली कुमार 'जवान' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगली फिल्म में दोनों की जोड़ी नजर आने वाले है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।