दिल्ली की शराब नीति मामले पर ईडी ने देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापे आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर के शराब व्यवसायियों, वितरकों और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर मारे गए । इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया है कि उनको आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है? दिल्ली सीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक पंडित ने किया ट्वीट
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इसको कहते हैं येड़ा बनके पेड़ा खाना। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कहा उनको आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है? पहले यह लोग बोले कि 1.5 लाख करोड़ रुपये का है। जबकि दिल्ली का बजट ही 70 हजार करोड़ रुपये का है। जब बजट ही 70 हजार करोड़ है तो 1.5 लाख करोड़ रुपये का घोटाला कैसे हो गया?
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
अशोक पंडित ने इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शंकर नाम के यूजर ने लिखा ”कुछ दिन में ये सब भूल जाएंगे और कहेंगे मैं तो कट्टर ईमानदार हूं।” राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ”ज्यादा पढ़े लिखे होने के ये ही फायदे हैं।”
एक यूजर ने लिखा कि ”जब इनके लोग बड़े घर जाएंगे तब समझ आएंगा।” अर्जुन नाम के यूजर ने लिखा कि ”कितने मासूम हैं इनको पता ही नही कि शराब घोटाला क्या होता है।” शशि नाम के यूजर ने लिखा कि ”सीबीआई, ईडी मेरी समझ से परे है कि इतना स्पष्ट घोटाला दिखने के बावजूद इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही। राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ”और लोग कहते हैं कि यह आईआईटी से पढ़े हैं।”
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीजेपी सरकार ने स्टिंग ऑपरेशन जारी कर आरोप लगाया था कि दिल्ली में आम आदमी सरकार ने कुछ चुनिंदा लोगों की मदद के लिए शराब नीति तैयार की थी। इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ”मेरे घर और लॉकर से ईडी-सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो बीजेपी एक स्टिंग ऑपरेशन ले आयी है।” वहीं अब डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ”सीबीआई सारे स्टिंग ऑपरेशन की सोमवार तक जांच कर ले। अगर कुछ मिलता है तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। नहीं तो पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे माफी मांगे।”