Jammu Kashmir Article 370 Latest News: देश में इस वक्त जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आर्टिकल 370 पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। तो वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और स्टार्स भी अनुच्छेद 370 पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी राय रख रहे हैं। छोटे परदे पर राम का किरदार निभा कर फेम पाए एक्टर गुरमीत चौधरी ने धारा 370 को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, जम्मू और कश्मीर में मकान खरीदने और बिजनेस करने का उनका ख्वाब अब हकीकत हो सकेगा। इसके साथ ही गुरमीत ने लिखा, मेरा बचपन कश्मीर के आर्मी कैंपों में गुजरा है। मुझे लगता रहा है कि मैं यहीं का रहने वाला हूं। 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में घर खरीदने और बिजनेस शुरू करने का मेरा ख्वाब जल्द ही पूरा हो सकेगा। ऐतिहासिक फैसला। बहुत ही रोमांचित महसूस कर राह हूं। जय हिंद।
बता दें, गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए संकल्प प्रस्ताव के अनुसार, आर्टिकल 370 का सिर्फ एक खंड लागू रहेगा और बाकी सभी खंड समाप्त हो जाएंगे। ऐसे में बॉलीवुड की ‘क्वीन’ Kangana Ranaut ने मोदी सरकार के इस अहम फैसले पर रिएक्ट किया है। तो वहीं ‘सीक्रट सुपरस्टार’ जायरा वसीम, एक्टर अनुपम खेर जैसे नामी कलाकारों ने भी इस बाबत अपनी राय प्रकट की है।
कंगना रनौत लिखती हैं- ‘आतंक मुक्त भारत के लिए ये कदम बहुत ही बढ़िया है। इस ओर ये फैसला सर्वोत्म है। मैं इन्हें बहुत पहले से ही सराहती आ रही हूं। और मैं बहुत अच्छे से जानती हूं कि पीएम मोदी ही हैं जो देश का उद्धार कर सकते हैं। सारे भारत को मैं मुबारकबाद देती हूं। हम सभी साथ हैं और बेहतरीन कल की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।’
अनुपम खेर ट्विटर पर लिखते हैं- ‘कश्मीर की मुश्किलों का हल निकलने लगा…’। अनुपम खेर के इस ट्वीट को कई सारे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। अनुपम फैंस रिएक्ट करते हुए कहने लगे- ‘वाह अच्छा है।’ तो किसी ने लिखा- ‘सही फैसला लिया जा रहा है।’ कुछ लोग अनुपम के इस पोस्ट का विरोध भी करते दिखे। एक यूजर लिखता- ‘क्या सॉल्यूशन? बेकसूर लोगों का खूब बहाना और बम फेंकना ये सब ही है सॉल्यूशन…। ये तुम्हारा बॉलीवुड नहीं है।’
Highlights
छोटे परदे पर राम का किरदार निभा कर फेम पाए एक्टर गुरमीत चौधरी ने धारा 370 को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, जम्मू और कश्मीर में मकान खरीदने और बिजनेस करने का उनका ख्वाब अब हकीकत हो सकेगा।
परेश रावल ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल अकाउंट पर लिखा- "आज हमारी मातृभूमि का वास्तविक मायने में और संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस है। आज सही मायनों में भारत एक हो गया है।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा की जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भव्य प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। इस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- प्रतिमा 370 फीट ऊंची होनी चाहिए।
वीणा मलिक ने पीएम मोदी के इस फैसले पर किया ऐसे रिएक्ट...
'रामायण' एक्टर गुरमीत चौधरी ने आर्टिकल 370 के बारे में क्या कहा..
परेश रावल एक के बाद एक ट्वीट बरसा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को इस कदम के लिए शुक्रिया कहा है।
काफिर एक्टर मोहित रैना ने भी अभी आर्टिकल 370 पर रिएक्ट किया है।
कंगना रनौत ने भी आर्टिकल 370 पर रिएक्ट किया है..
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- हमारे शहीदों के लिए यह आज सपना पूरे होने जैसा ही है। हमारा अब हर तरह से संपूर्ण देश है। आप को सेल्यूट पीएम मोदी और अमित शाह।
विक्रांत मैसी ने लिखा- 'मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी कहूंगा.. लेकिन शुक्रिया बीजेपी, अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी।'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा- 'जो भी इस वक्त पॉलिटिक्स में हो रहा है बस खून खराबान नहीं हो हम पीसफुल लोग हैं। शांति की बात करते हैं। इसलिए दयालु बनें। जय हिंद।'
तो वहीं गौहर खान ने भी उमर अब्दुल्लाह की कही बात पर रिएक्ट किया है।
कुणाल कोहली ने मोदी सरकार के इस फैसले को हिस्ट्री कहा।
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बोले परेश रावल
एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी सरकार के इस कदम की तारीफ की है।
रवीना टंडन ने कुछ ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी एक ट्वीट पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने लिखा- 'यह पास होगा। #कश्मीर' ऐसे में लोग जायरा के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते देखे गए।
अनुपम खेर ट्विटर पर लिखते हैं- 'कश्मीर की मुश्किलों का हल निकलने लगा...'। अनुपम खेर के इस ट्वीट को कई सारे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। अनुपम फैंस रिएक्ट करते हुए कहने लगे- 'वाह अच्छा है।' तो किसी ने लिखा- 'सही फैसला लिया जा रहा है।' कुछ लोग अनुपम के इस पोस्ट का विरोध भी करते दिखे। एक यूजर लिखता- 'क्या सॉल्यूशन? बेकसूर लोगों का खूब बहाना और बम फेंकना ये सब ही है सॉल्यूशन...। ये तुम्हारा बॉलीवुड नहीं है।'
कंगना रनौत ने भी आर्टिकल 370 पर रिएक्ट किया है।