आरती सक्सेना
हिंदी और दक्षिणी फिल्म उद्योग का हमेशा का साथ रहा है, फिर चाहे बालीवुड अभिनेताओं का दक्षिण की रीमेक फिल्मों में काम करने का चलन हो या अभिनेत्रियों का पदार्पण हो। दक्षिण के अभिनेता भी हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं। कोरोना काल में ढाई साल से दक्षिण और बालीवुड दोनों ही फिल्म उद्योग आर्थिक तंगी से गुजरे। लिहाजा संकट काल में दोनों उद्योगों ने एक-दूसरे का साथ देने का बीड़ा उठाया है।
बालीवुड के कलाकार आलिया भट्ट, अजय देवगन आरआरआर में दिखाई दिए, वहीं संजय दत्त और रवीना टंडन फिल्म केजीएफ 2 में एक साथ काम करते नजर आए। इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन अभिनीत डब फिल्म पुष्पा के हिंदी डब वर्शन में श्रेयस तलपदे दक्षिण के अभिनेता अल्लू अर्जुन की आवाज बनकर पुष्पा की सफलता के हकदार के रूप में नजर आए। बालीवुड, टालीवुड के संबंधों पर एक निगाह…
केजीएफ1 के बाद केजीएफ 2 से अभिनेता यश और अल्लू अर्जुन पुष्पा डब फिल्म के जरिए धमाल मचा चुके हैं। अब उनकी दूसरी फिल्म पुष्पा 2 जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इसमें बालीवुड के कुछ कलाकार भी दिखाई देंगे। दक्षिण के अभिनेता प्रभास बाहुबली से चर्चित होने के बाद अब आदि पुरुष में नजर आएंगे।
इसके अलावा प्रभास सलार फिल्म में श्रुति हसन के साथ दिखाई देेंगे। इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील करेंगे। दक्षिण के अभिनेता विजय देवरकोंडा करण जौहर की फिल्म लाइगर में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। वे नानी दशहरा फिल्म में दिखाई देंगे जोकि हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में भी बन रही है।
ऐश्वर्या राय मणिरत्नम की फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट वन में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हिंदी तेलुगू तमिल में बनेगी। दक्षिण की रीमेक फिल्मों से बालीवुड सितारों को हमेशा ही फायदा होता रहा है फिर चाहे वे सलमान खान हों या अक्षय कुमार। दक्षिण की कुछ आने वाली हिट रीमेक फिल्मों में बालीवुड सितारे काम करते नजर आएंगे।
सलमान खान बजरंगी भाईजान 2 में दक्षिण के निर्देशक राजा मौली के साथ काम करेंगे। सलमान खान दक्षिण की हिट फिल्म मास्टर में भी नजर आने वाले हैं। शाहिद कपूर की जर्सी, जो दक्षिण की हिट फिल्म जर्सी की ही रीमेक है, रिलीज हो रही है। दक्षिण की हिट फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान काम कर रहे हैं। विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म कामरेड की रीमेक करण जौहर विजय देवरकोंडा को लेकर ही बना रहे हैं।
अजय देवगन दक्षिण की रीमेक फिल्म कैथी और हिट फिल्म दृश्यम 2 मैं भी काम करते नजर आएंगे। अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म अल्ला वैकुंठपुरम की रीमेक में कार्तिक आर्यन काम करेंगे। दक्षिण की फिल्म थड़म की रीमेक में आदित्य राय कपूर दोहरी भूमिका में हैं। कोमाली में अर्जुन कपूर काम कर रहे हैं। रत्सासन की रीमेक में अक्षय कुमार काम दिखाई देंगे। आनियान की रीमेक में रणवीर सिंह काम कर रहे हैं।