बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 11 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा के विषय पर आधारित है।

फिल्म को अपने विषय की वजह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जहां फिल्म में पहले अक्षय कुमार भगवान शिका का किरदार निभा रहे थे। वहीं सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद फिल्म में अक्षय कुमार को शिव के दूत के रूप में दिखाया गया। इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म में और भी अहम बदलाव किए थे। जिसके बाद फिल्म को सीबीएफसी ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया था। अब इस पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर अक्षय कुमार ने तजाई नाराजगी

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार अपने फैंस के साथ ‘ओएमजी 2’ को देखने के लिए मुंबई के एक थिएटर में पहुंचे थे। जहां उन्होंने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर निराशा व्यक्त की है। स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने दर्शकों से बातचीत की और जब दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ की तो अक्षय ने सीबीएफसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कमाल की बात बताऊं, पहली एडल्ट फिल्म है जो बच्चों के लिए बनी है।’ इसके साथ एक्टर ने फिल्म देखने के लिए दर्शकों को धन्यवाद भी दिया। थिएटर का यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर किया गया है।

ओएमजी 2 का कलेक्शन

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ओएमजी 2 ने 10. 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने दो दिन में 25.56 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने लीड रोल में हैं इसके अलावा पवन राज मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, आरुष वर्मा, अरुण गोविल और बृजेंद्र काला भी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि, उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ साल 2012 में रिलीज हुई ओएमजी का सीक्वल है। जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल ने मुख्य रोल निभाया था।