विद्या बालन (Vidya Balan) शानदार एक्टिंग के साथ-साथ ही बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उन्हें साउथ की फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन्होंने बताया कि
‘परिणीता’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू से पहले उनके जीवन में तीन साल का वक्त ऐसा था, जब तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साउथ की दर्जनों फिल्मों में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। विद्या ने बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि उनका एक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाएगा, जबकि सालों से विद्या ने कैमरे के सामने काफी मेहनत की थी।

बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर, कहानी, भूल-भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिये इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी साल मार्च में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन हेल्थ इशूज की वजह से फिल्म रोकनी पड़ी। इस फिल्म के निर्देशक अमित मासुरकर हैं। फिल्म में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी।

आपको बता दें कि विद्या बालन मूल रूप से केरल के तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने परिवार के संघर्ष के बारे में भी एक वीडियो के जरिये लोगों को बताया था। विद्या बालन के पिता मुंबई में 60 रुपए प्रति महीने पर टाइपिस्ट की नौकरी करते थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब सेविंग के नाम पर उनके पास कुछ नहीं बचा था और आगे की सोच वह रो पड़े थे। विद्या बालन के पिता के मुताबिक वे हॉल में बहुत तेज रोए जा रहे थे तभी पीछे से किसी ने उनके कंधों पर हाथ रखा। यह विद्या ही थीं। उन्होंने कहा कि पापा चिंता मत करो, सब कुछ ठीक हो जाएगा।

शकुंतला देवी में आएंगी नजर: अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए चर्चा में रहने वालीं अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही फिल्म शकुंतला देवी में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। शंकुतला देवा फिल्म इसी महीने 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।