Sushant Singh Rajput case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स तक रोजाना सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती पर चल रहे मीडिया ट्रायल को लेकर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा ने ट्वीट कर रिया का बचाव किया है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कसाब भी मीडिया पर इस तरह का Witch Hunt का विषय रहा होगा जिस तरह रिया चक्रवर्ती मीडिया ट्रायल का सामना कर रही हैं। शर्म आनी चाहिए भारतीय मीडिया… इस विषैल जहरीले हिस्टीरिया को ग्रहण करने वाली टॉकसिक जनता पर हमें शर्म आनी चाहिए।’ इस ट्वीट के साथ ही स्वरा ने #riyadrugchat #sushantsinghrajput जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल भी किया है।

इससे पहले भी रिया का सपोर्ट कर चुकी हैं स्वरा: स्वरा भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट की सुनावाई से पहले रिया का बचाव करते हुए लिखा था कि रिया अजीबो-ग़रीब और ख़तरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हैं, जिसकी अगुवाई एक भीड़तंत्र से हो रही है। उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फ़र्ज़ी न्यूज़ फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगाएगी। कानून को तय करने दीजिए कि क्या सही है और क्या गलत।’

बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज करवाया था। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर करने के साथ ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया था। सुशांत के पिता ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया जाता था।