कोरोना के प्रसार को रोकने के लिहाज से देशभर में लागू लॉकडाउन में लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मनाही है। हालांकि देश के कई हिस्सों से लॉकडाउन तोड़ने की खबरें भी आ रही हैं। इस बीच फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की एक तस्वीर लॉकडाउन तोड़ने के संदर्भ में शेयर की है। हालांकि सोनाक्षी सिन्हा ने इस तस्वीर को फेक बताते हुए फिल्म निर्देशक को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपने जवाब में मुंबई पुलिस सहित महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी टैग किया और पूछा है कि लोगों को रूमर्स और झूठी खबरें फैलाने को रोकने की क्या प्रक्रिया है?

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोनाक्षी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस समय में कौन शूट करता है?’ फिल्म निर्देशक के इस ट्वीट के जवाब में मुंबई पुलिस और सीएम उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए लिखा, ‘एक्सक्यूज मी @MumbaiPolice, @OfficeofUT, इस समय में लोगों को अफवाहें और झूठी खबरें फैलाने को रोकने की क्या प्रक्रिया है? जिम्मेदार नागरिक के नाते पूछ रही हूं। घर बैठकर, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही हूं और शूट नहीं कर रही।’

गौरतलब है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। दिल्ली हिंसा के दौरान भी फिल्म निर्देशक की गीतकार जावेद अख्तर के साथ भी ट्विटर पर काफी बसह हो गई थी। जावेद अख्तर के एक ट्वीट को विवेक अग्निहोत्री ने सांप्रदायिक बताया था जिसपर जावेद अख्तर ने व्यंग लहजे में जवाब दिया था। जावेद अख्तर ने लिखा था, ‘आजकल विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) और बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) मुझे सांप्रदायिक मान रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में भी आप मुझे हंसाने में कामयाब रहे। मुझे उनका धन्यवाद करना चाहिए।’ विवेक रंजन ने भी जवाब देते हुए लिखा था कि आप बुद्धिवादी हैं लेकिन आपका ट्वीट सांप्रदायिक था।