बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती नजर आती हैं। फिलहाल कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारियों में बिजी हैं।

इन सबके बीच एक्ट्रेस रविवार को हरिद्वार में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने काली मंदिर में दर्शन किए और गंगा आरती भी की। इस दौरान उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की। वह बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए देहरादून से जाएंगी। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी खुलकर बात की।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना ने क्या कहा?

कंगना रनौत की भाजपा के साथ नजदीकियां तो जगजाहिर हैं। कंगना रनौत ने लोकसभा 2024 के चुनाव के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘चुनाव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है, लेकिन 2024 में वही होगा जो 2019 में हुआ था। देश अच्छे हाथों में तो हम चिंता क्यों करें। हमारे चिंता करने लायक कोई बात नहीं है। कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों से गंगा को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है। प्रधानमंत्री मानवता के साथ धर्म के लिए भी कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं।’

बता दें कि कंगना रनौत फ्यूचर में चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं। तमिल एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता पर बेस्ड फिल्म ‘थाइलवी’ के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा था कि अगर उनके फैंस चाहते हैं तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होना पसंद करेंगी।

सलमान को लेकर कही यह बात

वहीं एक्ट्रेस से जब सलमान को मिल रही धमकियों को लेकर सवाल किया गया तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सुरक्षा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं, मुझे भी धमकी मिली थी, फिर सुरक्षा मिली।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘इमरजेंसी’में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनेत्री ने खुद किया है। ये फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना ने दिवंगत राजनेता का रोल प्ले किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना जल्द ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी। इनके अलावा कंगना ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी।