बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों अपनी फिल्म Chalk N Duster को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने ‘pinkvilla’ के साथ बातचीत में आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और सनी देओल के बारे में कई राज खोले हैं। 90 के दशक में सुपर स्टार माधुरी दीक्षित के स्टारडम को चैलेंज करने वाली जूही ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे ‘इश्क’ की शूटिंग के वक्त आमिर खान के साथ उनका झगड़ा हो गया था। शाहरुख खान शुरुआती दिनों में कितने मेहनती थे, यह भी जूही को आज भी याद है। वह बताती हैं कि शाहरुख से अगर कोई कहें कि आपको 200 रीटेक करने हैं, तो वह इसके लिए भी तैयार रहते थे। वहीं, अक्षय कुमार के हाथ सफाई भी जूही को अच्छे से हाथ है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के सुपर स्टार्स के साथ जूही चावला की कुछ पुरानी यादें….





