AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का बीते कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तिहाड़ जेल के अंदर मसाज करवाते दिख रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि जिस शख़्स से सत्येंद्र जैन मसाज करा रहे हैं, वो रेप केस में तिहाड़ में बंद है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर कर सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की खिंचाई की है। एक्ट्रेस ने चुटकी लेते हुए लिखा कि सत्येंद्र जैन ने, तिहाड़ जेल को थाईलैंड बना दिया है।
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्वीट किया
‘तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का फिजियोथेरेपिस्ट कोई और नहीं बल्कि नाबालिग से रेप का अपराधी है, जिस पर पॉक्सो एक्ट की धारा-6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है। दिल्ली को लंदन बनाने का दावा करने वालों ने तिहाड़ जेल को यकीनन थाईलैंड बना दिया।’ उधर, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी तंज कसा है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने क्या लिखा?
फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अरविंद केजरीवाल का (Arvind Kejriwal ) एक पुराना वीडियो Tweet किया, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि ‘नेताओं ने जेलों के अंदर अपने लिए VIP रूम बना रखे हैं। ताकि कोई नेता जेल में जाए तो वीआईपी सुइट में रह सके, लेकिन हमने सबको सील कर दिया है’। अशोक पंडित ने इस वीडियो के साथ, सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो भी कोलाज में शेयर किया है और लिखा, ‘है कोई इससे बड़ा झूठा और फ़्रॉड?’ अशोक पंडित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘एक बच्चे से दुष्कर्म का आरोपी है, दूसरे ने दिल्ली से दुर्व्यहार किया। दोनों एक ही बिरादरी के लोग हैं।’
कौन है वीडियो में मसाज करता दिख रहा शख्स?
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में जो शख्स सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मसाज करता दिख रहा है, उस पर अपनी ही बेटी से दुष्कर्म का आरोप है और इसी मामले में तिहाड़ जेल में सजायाफ्ता है। इस दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत तमाम विपक्षी दल और नेता, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से माफी की मांग की है और कहा है कि अब सत्येंद्र जैन को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
ED ने भी कहा था- जेल में सत्येंद्र जैन को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। मसाज वाले वायरल VIDEO पर AAP का कहना है कि सत्येंद्र जैन, फिजियोथेरेपी करा रहे थे। उधर, पिछले पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। इस आरोप के बाद ही तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल समेत 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।