बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वक्त देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा काफी बढ़ गया है। दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इसी गंभीर मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि सर, अब जब यह हानिकारक, खतरनाक वायरस भारत पहुंच गया है। ये काफी चिंता का विषय है इसे कम आंकना गलत होगा। आइए हम सब कुछ समय के लिए राजनीति/ राजनीतिक मुद्दों को एक तरफ रख दें और विशेष रूप से हमारे लोगों की सुरक्षा और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जो हमारे अपने लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहा है।
Hon’ble PM @narendramodi, Sir, now that this harmful, perplexing virus #CaronaVirus has reached India, it’s alarming to say the least. Let us all put politics/ political issues aside for a while & focus on the security, safety & life threatening concerns of our people especially
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 4, 2020
बता दें कि भारत में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा काफी बढ़ गया है। नोएडा में इस वायरस के संदिग्ध तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार पूरी स्थिति की निगरानी कर रही है हालांकि सभी छह लोगों को अगले 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में उचित सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
वहीं इस पूरे मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि 14 इटैलियन नागरिक, जयपुर में कुछ लोगों के संपर्क में आए जिससे इसके फैलाने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा एक भारतीय ड्राइवर भी इस वायरल से संक्रमित पाया गया है। कोरोनावायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं और थोड़ा सा भी संदेह की स्थिति में डॉक्टरों से इलाज करवाएं और खुदकी और अपने आसपास के लोगों की सेहत का ध्यान रखें।