बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) जवान 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रीव्यू वीडियो और गानों को देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

वहीं लोगों ‘जवान’ के ट्रेलर को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। बीते दिन खबर आई थी कि आज यानी 28 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। लेकिन अब ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज होगा।

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्ध‍ि डोगरा और सान्‍या मल्‍होत्रा जहां प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे, वहीं थलपति विजय, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो करते दिखेंगे।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर को फैंस के लिए रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इसे बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों को दिखाया है। बीती रात करण जौहर से लेकर रानी मुखर्जी ने ट्रेलर देखा है। इसके अलावा सलमान खान को भी ट्रेलर दिखाया गया है। फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज किया गया था। प्रीव्यू को काफी पसंद किया गया है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही अमेरिका में एडवांस बुकिंग से 1.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इनमें सबसे ज्‍यादा बुकिंग टेक्‍सस और कैलिफोर्निया में हुई है। वहीं भारत में अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन मुंबई के कुछ सिनेमाघरों ने बीते दिन यानी संडे को एडवांस बुकिंग शुरू की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार महज 15 मिनट में ही फिल्म के सारे टिकट बुक हो गए। जबकि कुछ टिकटों की कीमत 1100 तक रखी गई थी।