बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। इस केस में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की जेल में मौत को लेकर मृतक के परिवार ने बड़ा दावा किया है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि अनुज की कथित तौर पर हत्या की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया था कि अनुज ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने दरी को फंदे के तौर पर इस्तेमाल किया।
अनुज के परिवार का दावा
रिपोर्ट के मुताबिक अनुज की मौत के बाद उनके भाई अभिषेक थापक ने आरोप लगाया है कि अनुज ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है। अभिषेक ने कहा कि “हम गरीब परिवार से आते हैं। मेरा भाई अनुज ट्रक कंडक्टर (खलासी) का काम करता था। उसने जेल में आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। मैं चाहता हूं कि उसे इंसाफ मिले। अनुज को 6-7 दिन पहले मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई थी। आज हमें फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है। वह ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर ले। पुलिस ने उसकी हत्या कर दी। हमें न्याय चाहिए” मामले में पुलिस ने आजाद मैदान थाने में एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वहीं सुखचैन गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा ने भी अनुज की हत्या पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “अनुज की मौत आत्महत्या से नहीं हुई है, बल्कि पुलिस कस्टडी में टॉर्चर की वजह से उसकी जान गई है। ये आत्महत्या नहीं, हत्या है। इस मामले की जांच किसी एजेंसी को करनी चाहिए।” इसके अलावा अनुज के मामा ने कहा कि “मेरे भांजे के केस की जांच होनी चाहिए। उसने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या हुई है।”
परिवार की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज थापन का परिवार उसके शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहता है। इसके अलावा उनकी मांग है कि पोस्टमार्टम मुंबई के बाहर करवाया जाए। घरवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अनुज की मौत उनके टॉर्चर की वजह से हुई है।
आरोपियों को दिए गए थे हथियार
गौरतलब है कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के लिए आरोपियों को हथियार देने वाले दो शख्स को पुलिस पंजाब से मुंबई लेकर आई थी। बता दें कि मृतक अनुज पर पहले से ही कई अपराध दर्ज थे और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा था।