निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर को करगिल दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया। इस दौरान सनी देओल, अमीषा पटेल समेत गदर 2 की पूरी टीम मौजूद थी।

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब 22 साल बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करने जा रहे हैं। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग सनी देओल की एक्टिंग की काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह सनी देओल पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कई लोग कह रहे हैं कि लोग सनी देओल के लिए गदर2 देखेंगे। यह सुनकर मुझे ज़ोर-ज़ोर से हंसना आ रहा है! सनी के परिवार वाले, पड़ोसी, नाई, कपड़े धोने वाला भी उनकी फिल्में नहीं देखते, जनता तो छोड़िए।” केआरके का यह ट्वीट काफी वायरल हो रही है।

वहीं केआरके ने बीते दिन भी एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि “हे भगवान! क्या टॉप क्लास वाहियात ट्रेलर है फिल्म गदर 2 का! ट्रेलर की सबसे बड़ी समस्या निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा हैं। उन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं आता। और वह हीरो की बजाय एक गरीब परिवार की लड़की की तरह दिखती है।” आपको बता दें कि 17 घंटे में ‘गदर 2’ के ट्रेलर को 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये अभी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म की कहनी

वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते अब बड़ा हो गया है। भारतीय सेना में तैनात जीते गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और वहां उस पर जुर्म होते हैं, जिसके बाद सनी देओल बेटे को बचाने के लिए दोबारा पाकिस्तान जाते हैं। फिल्म का ट्रेलर दमदार एक्शन और ड्रामा से भरपूर्ण है। बता दें कि गदर 2 की भिड़ंत अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से होनी थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि ओएमजी 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।