काजोल हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। काजोल अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह हमेशा अपनी बात खुलकर रखती नजर आती हैं।

अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने बयान में देश के नेताओं का अशिक्षित बता दिया था।

हालांकि सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर बबाल मचने के बाद उन्होंने सफाई भी दी है। इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने इन मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि काजोल ऐसा कैसे कह सकती हैं, जबकि मोदी जी के पास तो डिग्री है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या कहा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता, मैडम काजोल सही है या ग़लत। लेकिन 100 करोड़ लोग उनकी यह बात सुनकर खुश हैं। उनको सलाम। इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि मुझे नहीं पता, काजोल ऐसा क्यों कह रही हैं कि अशिक्षित नेता भारत पर शासन कर रहे हैं, जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास सभी राजनीतिक विज्ञान की डिग्री है।

काजोल ने क्या कहा था

द क्विंट के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में कालोज ने कहा था कि “भारत में बदलाव बहुत धीमी गति से होता है। यह बहुत-बहुत धीमा है क्योंकि हम अपनी परंपराओं से बंधे हुए हैं। हमारे विचार भी वैसे ही हैं और इसका हमारी शिक्षा से लेना-देना है। हमारे पास ऐसे नेता, जिनकी पढ़ाई नहीं हुई है। मुझे माफ करना लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी। मुझ पर ऐसे नेता राज करते हैं, जिनका अपना कोई विजन नहीं है जो आपको शिक्षा से मिलता है। कम-से-कम आपको दूसरे का व्यू पॉइंट समझ में आता है।”

एक्ट्रेस ने सफाई में क्या कहा

वहीं एक्ट्रेस ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।’