कमाल आर. खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बॉलीवुड की फिल्मों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। बीतों दिनों से भले ही वह फिल्मों को लेकर अपने रिव्यू नहीं दे रहे। लेकिन फिल्मों से जुड़ी हर बात पर केआरके के ट्वीट खूब चर्चा में बने हुए हैं।

वह हमेशा किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर निशाना साधते दिखाई देते हैं। बॉलीवुड में शायद ही कोई स्टार या निर्माता निर्देशक हो जो केआरके के निशाने पर न आया हो। इसी क्रम में केआरके एक बार फिर अपने नए ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर केआरके ने बॉलीवुड स्टार्स को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कैमरे पर बाबा रामदेव ने कुछ अभिनेताओं पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। लेकिन बाबा के इस बयान से किसी एक्टर्स को कोई भी दिक्कत नहीं है। वहीं लोग मेरे खिलाफ केवल नकारात्मक समीक्षा देने के लिए मामले दर्ज करते रहते हैं। मतलब साफ है कि बॉलीवुड वालों को सिर्फ केआरके के कहने पर ही मिर्ची लगती है और कोई कुछ भी कहे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह काले धन का खेल है

इसी के साथ केआरके ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि बॉलीवुड 99% फ्लॉप फिल्में दे रहा है और 100 करोड़ का नुकसान कर रहा है। इतना सब होने के बाद अभी भी निर्माता हर सप्ताह 8-10 फिल्में बना रहे हैं और उनको रिलीज कर रहे हैं। आपको क्या लगता है, यह काले और सफेद धन का खेल है?

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राजेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लीजिए फिर आपकी बातों का कोई बुरा नहीं मानेगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप भी बाबा बन जाओ ज्यादा स्कोप है।’ जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्योंकि बाबा रामदेव से डरते हैं वो क्योंकि बाबा चमतकारी हैं।’

बाबा रामदेव ने क्या कहा था

बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स लेने के आरोप में जेल की हवा खाकर आया है। सलमान खान, आमिर खान और जाने कितने ही लोग फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स लेते हैं। जहां तक अभिनेत्रियों की बात है तो उनके बारे में तो भगवान ही जानते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में चारों तरफ ड्रग्स है।