दिल्ली वासियों के लिए 8 फरवरी, 2025 का दिन बेहद ही खास रहा। इस दिन दिल्ली विधान सभा सीट के चुनावी नतीजे आए और इन नतीजों में आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने करारी हार दी। 70 सीटों में से आप सरकार को केवल 22 सीटें मिलीं और भाजपा ने 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया। इसी बीच आप के बड़े नेता भी अपनी विधान सभा सीट नहीं बचा पाए। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से करारी हार मिली है। उन्हें हराने वाले बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा हैं। केजरीवाल के चुनाव हारने के बाद इस पर अनुपम खेर ने रिएक्शन दिया था और तंज कसा था, जिसके बाद अब एक और बॉलीवुड एक्टर ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हारकर वो चुपचाप नहीं बैठेंगे।

दरअसल, अनुपम खेर के बाद केजरीवाल की हार पर निशाना साधने वाले बॉलीवुड एक्टर कोई और नहीं बल्कि कमाल राशिद खान हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी ना किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। अपनी बेबाकी और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता रहा है। इसी बीच अब वो केजरीवाल पर निशान साधने को लेकर हेडलाइन्स में हैं।

केआरके ने एक्स यानी कि ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि Kejriwal हारकर चुपचाप नहीं बैठेगा! Arvind Kejriwal इतना सीधा नहीं है! केजरीवाल एक एक वोट का हिसाब निकालेगा और जल्दी ही दुनिया के सामने आएगा और बतायगा कि delhi का election कैसे हारा है! बस इंतजार कीजिए!’ केआरके की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों ने केआरके की ही खींचाई करना शुरू कर दिया।

केजरीवाल को मिले कितने वोट?

बहरहाल, अगर अरविंद केजरीवाल को मिले वोटों की बात की जाए तो वो दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 में 25 हजार 999 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के प्रत्याक्षी प्रवेश वर्मा को 30 हजार 88 वोट मिले हैं। दोनों के बीच 4 हजार 89 वोटों का मार्जिन देखने के लिए मिला। प्रवेश ने केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी का कमल खिलाकर सारी लाइमलाइट ले ली है। अब उनके नाम को लेकर चर्चा हो रही है कि वो दिल्ली के अगले सीएम हो सकते हैं। खैर, अभी इस पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की ओर से दिल्ली का सीएम किसे बनाया जाता है।

आपने ये अरविंद केजरीवाल पर केआरके का ट्वीट तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप अनुपम खेर का भी ट्वीट पढ़ सकते हैं, जिसमें उन्होंने केजरीवाल की हार पर उन पर तंज कसा था और कहा था कि आह श्राप बन जाती है।