अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है, जिसमें जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में नजर आ रहे हैं।

वहीं फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में नींबुओं की माला है। इसके अलावा एक्टर चूड़ियां, अंगूठी और कई सारे नेकलेस पहने हुए नजर आ रहे हैं।

माथे पर बिंदी लगाई है, जो शिव की तीसरी आंख की तरह दिख रहा है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन हाथ में बंदूक थामे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का लुक चर्चा का बिषय बन गया है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का मजाक उड़ाया है।

केआरके ने उड़ाया ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर का मजाक

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर पर कमेंट किया है और अपनी राय दी है। केआरके ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये पुष्पा 2 का पोस्टर है और मैं बहुत कन्फ्यूज हो गया हूं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये ‘लक्ष्मी 2′ (Laxmi 2) है या कंचना (Kanchana)? ये पुष्पा के सीक्वेल जैसा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है!’

फिल्म का टीजर आया सामने

सात अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले ‘पुष्पा 2’ का टीजर आउट हुआ। सुकुमार की इस मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ का टीजर ‘पुष्पा कहां है?’ के टाइटल के साथ शुरू होता है। सवा 3 मिनट के वीडियो में हर जगह पुष्पा की तलाश होती है। इसके बाद पता चलता है कि वीडियो में बच्चे-बच्चे की जुवान पर पुष्पा का नाम होता है। उसके समर्थक पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर पुष्पा है कहां। इसके बाद वीडियो के अंत में पुष्पा शेर के सामने नजर आते हैं।

बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट यानी ‘पुष्पा द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें अल्लू अर्जुन ने चंदन तस्कर पुष्पा का रोल निभाया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं।