बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म से सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ईद पर चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं। रिलीज से पहले सलमान खान की यह फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी चर्चा में रही है।
वहीं दिग्गज अभिनेता के फैंस भी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट का शो देखने के बाद सलमान खान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलमान खान की इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इन सबके बीच खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने सलमान खान की फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि वह फिल्म के कलेक्शन को 10 करोड़ क्रॉस नहीं करने देंगे।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह फाइनल है कि फिल्म KKHKKT पहले दिन मैक्सिमम 7-9 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाएगी। मैने कहा था की इंशाअल्लाह 10 क्रॉस नहीं करने दूंगा। कर दिया साबित।’
फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर भी साधा निशाना
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक कल ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रोड्यूसर खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए 20 करोड़ रुपये के टिकट खरीदेंगे। लेकिन सच तो यह है कि डूबते हुए सितारों को कोई नहीं बचा सकता। पब्लिक सड़क पर लाकर रहेगी। औकात दिखाकर रहेंगे।’
वहीं कमाल खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘KKHKKT के जी डिस्ट्रीब्यूटर सिंगल स्क्रीन थिएटरों को आने वाली फ्लॉप फिल्मों मैदान और गदर 2 को दिखाने के लिए साइन करने के लिए कह रहे हैं, अगर वे इस भोजपुरी फिल्म को प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसलिए अब तक यूपी और दिल्ली के 90 फीसदी सिनेमाघर इस फिल्म को दिखाने के लिए राजी नहीं हुए हैं। शानदार!’
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इसमें दबंग खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े और वेंकटेश जैसे सितारे हैं। वहीं, इससे पलक तिवारी और शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।