बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। महंगाई को लेकर KRK रोज केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलने वाले ट्वीट कर रहे हैं। अब कमाल आर खान ने पीएम मोदी के पेन, गाड़ी, सूट और हवाई जहाज को लेकर तंज कसा है। इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “अगर एक फकीर आदमी को एक दिन अचानक 2 लाख का पेन, 10 लाख का सूट, 12 करोड़ की कार, 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज इस्तेमाल करने को मिल जाए, तो उसको कैसे पता कि महंगाई क्या होती है! परिवार का दुःख-सुख क्या होता है।”
एक अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि ‘अगर कांग्रेस पार्टी के लोग देशभक्त हैं और वे भारत को बचाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को गुजरात में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसके बजाय कांग्रेस को आप का समर्थन करना चाहिए। देश की सबसे पुरानी पार्टी देशहित में इतना तो कर ही सकती है।’
KRK के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीएम मोदी पर किए गये KRK के ट्वीट पर आशीष शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिन भर बस निगेटिव ट्वीट करो और खाना पचाओ। आखिर रोजी-रोटी का जो सवाल है।’ राशिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहली बार आपके ट्वीट को लाइक कर रहा हूं।’
विजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमें ऐसा लगता है कि आपका मानसिक संतुलन सही नहीं है।’ लविन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और जिस आदमी ने बचपन से ही अमीरी देखी हो, वो क्या जाने गरीबी के बारे में।’ सोहिल शाह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो आदमी गरीबी से ऊपर आया है, गरीबी में पला है उसी में बड़ा हुआ तो उसे गरीबी के बारे में सबकुछ अच्छे से पता है। तुम ना ही बताओ तो ठीक है।’
कांग्रेस पर किए गये KRK के ट्वीट पर जवाब देते हुए नदीम अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर कांग्रेस सहित बाकी सारे दल इस तर्क पर सहमत हो जाएं तो भाजपा को हर राज्य में बहुत आसानी से हराया जा सकता हैं।’ शशिधर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन गुजरात में कांग्रेस हर बार भाजपा को सत्ता में आने में मदद करने के लिए है और वे दशकों से इसी का पालन कर रहे हैं, चाहे देश को कुछ भी हो जाए।’