बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो वह भारत वापस नहीं आएंगे। ऐसे में अब जब भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत प्राप्त चुकी है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं तो लोग कमाल खान को ट्रोल कर रहे हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट तो KRK ने दिया ये जवाब: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने ट्विटर पर लिखा कि “पलटूराम KRK कमाल राशिद खान ने कहा था- यूपी चुनाव नतीजों में योगी आदित्यनाथ जी जीते तो भारत नहीं लौटूंगा, अब कहां है?” इस पर कमाल आर खान ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं भारत लौटा ही नहीं हूं।”
“क्या योगी जी गुंडे हैं?”: विकास सिंह नाम के यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि “चिल्लारबाज KRK को योगी जी का इतना डर है कि ये जीवन मे कभी वापस नहीं आएंगे।” इस पर KRK ने जवाब देते हुए कहा कि “आपके कहने का मतलब क्या है! कि योगी जी गुंडे हैं? आपको शर्म आनी चाहिए, योगी जी पर ऐसा इल्जाम लगाते हुए।” अब लोग भी कमाल खान के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: जय वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “जिन-जिन महानुभावों ने देश-प्रदेश छोड़ने का संकल्प लिया था उन्हें प्रतिदिन टैग कर ट्वीट करें और उनका संकल्प याद दिलाएं जब तक कि वह देश-प्रदेश छोड़ ना दें।” मनीष नाम के यूजर ने KRK को जवाब देते हुए लिखा कि “वो तो यूपी आने के बाद पता चल जाएगा कि योगी जी क्या हैं।”
सैफई का माहौल नाम के यूजर ने लिखा कि “योगी जी क्या हैं, ये तुम जैसे लोगों की समझ के परे है। तो जो कर रहे हो, वो करो ज्यादा मतलब न समझाओ।” शुभम श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “ये महाशय दुबई में बैठ कर देश बचा रहे हैं। अरे हां योगी जी के जीतने के बाद तो ये भारत आएंगे ही नहीं।” तृप्ति कुमारी नाम की यूजर ने लिखा “तुम्हारी इसी बौखलाहट की वजह से यूपी में बीजेपी जीत गई।”
एक अन्य ट्विटर हैंडल से KRK को जवाब देते हुए लिखा गया कि “अरे डरो नहीं, उत्तर प्रदेश में आओ और गर्मी के मौसम में शिमला का आनन्द लो।” केपी कोहली नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हारे लिए गुंडा ही ठीक हैं योगी जी।” एसजीके नाम के यूजर ने लिखा कि “KRK क्यों अपनी बेइज्जती करवा रहे हो, माफी मांग लो और फिल्म रिव्यु करो और लोगों को हंसाओ।”
ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं आप सब लोगों से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जब भी कोई अनपढ़, गंवार, गुंडा भक्त आपको गालियां दे, तो चुप मत बैठिये! उसको उसी की भाषा में जवाब दीजिये। जब तक आप जवाब देना शुरू नहीं करेंगे, तब तक ये लोग आपको गलियां देकर डराकर चुप करते रहेंगे।”