केआरके नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई बॉलीवुड सितारों पर ट्वीट कर ट्रोल हो चुके हैं। इस बार कमाल खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा है कि, जो प्रधानमंत्री नौजवानों को चाय और पकौड़े बेचने की सलाह देता हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के बजाय आज वही पीएम कुछ लोगों का चहेता है! मैं बिल्कुल भी पसंद नहीं करता। धर्म की राजनीति जनता को अंधा बना सकती है।’
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘जायद पदक’ से सम्मानित किया गया। इसको लेकर भी राशिद खान ने मोदी पर हमला बोला है। ट्वीट में लिखा है कि, ‘जब कोई मुस्लिम सुल्तान मोदी को पैसा और अवॉर्ड देता है, तब मुस्लिम उनके लिए अच्छा हो जाते हैं, बाकी समय वो मुसलमानों से नफरत करते रहते हैं। वो मुसलमानों से नफरत कर चुनाव जीतते हैं। प्यार, वार और पॉलिटिक्स में सब कुछ जायज है।’ यही नहीं कमाल खान ने पीएम मोदी की बॉयोपिक के निर्देशक ओमंग कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ओमंग कुमार बॉलीवुड के सबसे खराब डायरेक्टर हैं। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि भाजपा के नेताओं ने उनकी फिल्म पसंद नहीं किया। वह अपने पूरे जीवन में कभी भी एक अच्छी फिल्म नहीं बना सकते हैं।’

बताते चलें कि जायद पदक पुरस्कार पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, यूनाइटेड किंगडम से क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रदान किया जा चुका है।
मालूम हो कि कमाल राशिद खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता-निर्माता फिल्म देशद्रोही से की थी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। उसके बाद वह मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन में नजर आये। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी।