गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से वापस दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली जाते समय उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी थी। जिसके बाद उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था गोडसे की नाजायज़ औलाद को बता दें कि हम इस बुज़दिलाना हमले से डरने वाले नहीं है। वहीं अब अभिनेता कमाल आर खान ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये हमला एक पब्लिसिटी स्टंड था।
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘ओवैसी पर हमला! प्रचार का हथकंडा? या हकीकत? मेरा मानना है कि यह ओवैसी+ बीजेपी द्वारा प्रबंधित एक पब्लिसिटी स्टंट है’। केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके अलावा कमाल आर खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के प्रचार और उन पर हुए हमले के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ये सीधे तौर पर पब्लिसिटी स्टंट है। वीडियो में केआरके कहते है ‘ओवैसी दिन भर घूम-घूम कर प्रचार करते हैं और वापस जाते समय उनपर हमला होता है’। वो आगे कहते हैं ‘हमलावरों ने तब हमला क्यों नहीं किया जब वो वोट मांग रहे थे। हमलावर उनकी गाड़ी में बैठने का इंतजार कर रहे थे’।
उन्होंने आगे कहा ‘हमलावर हवा में गोलियां चला रहे थे वो भी वहां जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वीडियो में वो साफ कहते हैं कि ये पब्लिसिटी स्टंट है। उन्होंने ये भी बताया कि ये हमला कैसे करवाया है। केआरके ने कहा ‘दो लोगों को हायर किया और उन्हें पैसे दिए गए। बताया गया था कि कार कहां रुकेगी और उन्हें गोलियां सिर्फ हवा में चलाने के लिए कहा’।
केआरके ये भी कहते हैं कि ओवैसी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हमला क्यों किया गया है। उनका कहना है कि ‘मेरठ और उसके आस पास मुस्लमान ज्यादा है और इस हमले के बाद मुसलमानों के पास संदेश गया होगा कि हमारे मुस्लमान भाई पर हमला हुआ है’।
बता दें, ओवैसी ने इस हमले के बाद ज़ी न्यूज़ से बात की थी और दौरान उन्होंने बताया था कि किस तरह उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा था कि ‘सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन लोग हैं, जो नफरत पैदा करके इस तरह के हमले करवा रहे हैं। ओवैसी ने आगे कहा था ‘मुझे ये नहीं मालूम इसके पीछे कौन लोग हैं लेकिन यकीनन ये लोग नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं’।
गौरतलब है गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे और उस समय हापुड़ के छिजारसी टोल गेट के पास उनकी गाड़ी पर दो लोगों ने हमला था। ओवेसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। इस दोनों आरोपियों की फोटोज भी सामने आ चुकी है और इनके नाम शुभम और सचिन हैं। दोनों ने आरोप को कबूल भी कर लिया है। उनका कहना है कि ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से वो बेहद आहत थे और इसी वजह से उन्होंने उनपर हमला किया था।