Scसदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है। अमिताभ बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उधर, जया बच्चन और ऐश्वर्या की भी टेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। राहत वाली बात ये है कि इन दोनों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभिषेक की बेटी आराध्या की भी रिपोर्ट निगेटिव है

Amitabh Bachchan Covid 19 Positive Live Update: आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी के स्वास्थ्य से जुड़े हर अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल, प्रशासन को सूचना दे रहा है। परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है। वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे करीब रहे उनसे गुजारिश है कि वह खुद की जांच करवा लें।’

अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस खबर की पुष्टि फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल एकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए दी है।

हाल ही में अमिताभ बच्‍चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ के अभिनय को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्‍मान खुराना नजर आए थे। अमिताभ इस फिल्म में एक बुजुर्ग व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे जो अपने किराएदार से काफी परेशान होता है।

पहले ये फिल्‍म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में कोरोना वायरस के चलते इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था। जल्द ही अमिताभ, इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में भी नजर आने वाले हैं।

Amitabh Bachchan Health Update: अमिताभ बच्चन को भी हुआ कोरोना, मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती; फैमिली-स्टाफ के भी लिए गए सैंपल

बता दें कि कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। इस वक्त भारत में 8 लाख से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इस वक्त भारत में कोरोना वायरस के चलते 22,684 लोगों की मौत हो चुकी है।