बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार एक्टर अपनी हेल्थ से जुड़े कुछ ऐसे पोस्ट भी कर देते हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके चाहने वालों को अभिनेता की चिंता होने लगती है। अब उनके बेटे अभिनेता बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उनके पिता मां प्रकाश कौर के साथ खंडाला फार्महाउस में रह रहे हैं।
अभिनेता धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही। वह पंजाब से मुंबई काम करने आए और उस समय वह शादीशुदा थे। फिर जब वह सुपरस्टार बने, तो उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई। अभिनेता अपनी पहली वाइफ से अलग रहने लगे और उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली। अब अभिनेता बॉबी देओल ने अपने माता-पिता को लेकर बात की है।
यह भी पढ़ें: ‘लोग कांटे-चम्मच रखने लगे थे’, सायरा बानो ने बताया दिलीप कुमार संग अपनी शादी का किस्सा, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
प्रकाश कौर संग रह रहे हैं धर्मेंद्र
एबीपी लाइव के साथ बात करते हुए, जब बॉबी से उनके पिता के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नोट्स के बारे में पूछा गया, जिन्हें देख कर ऐसा लगा कि वे बहुत अकेले हैं, तो बॉबी ने कहा, “मेरी मां भी वहीं हैं। वे दोनों अभी खंडाला वाले फार्म पर हैं, पापा और मम्मी साथ हैं। उन्हें फार्महाउस पर रहना बहुत पसंद है। वे अब बूढ़े भी हो गए हैं और फार्महाउस पर रहना उनके लिए सुकून भरा है। मौसम सुहावना है, खाना लाजवाब है। पापा ने वहां मानो स्वर्ग बना दिया है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “पापा बहुत इमोशनल हैं, वे अपनी भावनाओं को सबके साथ शेयर करते हैं। कभी-कभी वे हद से ज्यादा कह देते हैं और फिर मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने जो लिखा या जो कहा, वह क्यों लिखा, तो वे कहते हैं कि वे बस अपने दिल की सुन रहे थे। हम उनसे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी हम व्यस्त होते हैं और वे भावुक हो जाते हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि उनके पोस्ट कितने लोग पढ़ सकते हैं।”
बॉबी ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, “आप मेरी मां के बारे में ज्यादा नहीं सुनते, क्योंकि लोग आमतौर पर हमसे उनके बारे में नहीं पूछते। मेरे भाई और पिता अभिनेता हैं, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा बात करता हूं और मेरी मां एक गृहिणी हैं। हम रोज बात करते हैं। दरअसल, उन्होंने आज ही मुझे दो बार फोन किया। वो मेरी लाइफ की सबसे मजबूत महिला हैं, जिनसे मैं मिला हूं। उनका सफर बहुत कठिन रहा है।” बता दें कि हेमा मालिनी अपने बंगले में अलग रहती हैं।
यह भी पढ़ें: इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी कोई फीस, प्लेन-होटल के भी खुद दिए थे पैसे