उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने विवादित कृषि कानून भी रद्द कर दिये हैं। इसके बाद किसानों ने भी आंदोलन स्थगित कर, घर वापस जाने का फैसला किया था। दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान अब अपने-अपने घर लौट चुके हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने अभी गांव सिसौली पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पहुंचकर राकेश टिकैत ने साफ कर दिया कि उनकी लड़ाई अभी लंबी चलेगी।

राकेश टिकैत ने कहा, ‘हम सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में ही नहीं, अन्य दलों के शासित राज्यों का दौरा करेंगे और किसान के हक की लड़ाई लड़ेंगे।’ दूसरी तरफ, राकेश टिकैत से लगातार चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। अब कुछ राजनीतिक पार्टियां भी टिकैत की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही हैं। एक इंटरव्यू में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘आगे की रणनीति के बारे में आने वाले समय में बताएंगे। अभी हैदराबाद और दक्षिण भारत में कुछ कार्यक्रम हैं। उसके बाद बताएंगे आगे के बारे में।’

राकेश टिकैत आगे कहते हैं, ‘जिन भी दलों ने हमारी तस्वीर का इस्तेमाल किया वो बिल्कुल गलत कर रहे हैं। हम इस मामले में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं। हमसे बिना पूछे किसी ने हमारे पोस्टर का इस्तेमाल किया। हम लोगों ने उन्हें कहा कि तुरंत हमारी तस्वीरों को हटाएं। क्योंकि हम लोगों ने तो उन्हें तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए तो कहा नहीं है। हम लोग तो बिल्कुल चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसी सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमारे पोस्टर का इस्तेमाल करके गलत किया है। हमारे पोस्टर का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं जा रहा है।’

एक अन्य इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि अगर समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट ऑफर करती है तो क्या वह चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हमें कोई भी टिकट दे, लेकिन हम चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। हम पहले भी साफ कर चुके हैं, लेकिन बार-बार एक ही सवाल पता नहीं क्यों पूछा जा रहा है। जब हम पहले ही कई बार साफ कर चुके हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इस सवाल का कोई महत्व नहीं रह जाता है। फिलहाल हम लोग ने वापस जाने का फैसला किया है।’