रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता निघत अब्बास ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव की चुटकी ली है। उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

निघत ने लिखा था, ”यूक्रेन ने रशियन आर्मी को बॉर्डर पर ही रोकने के लिए राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव दोनों से किया संपर्क। कहा दोनों बॉर्डर ब्लॉक करने में हैं एक्सपर्ट…।” भाजपा नेता की इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

आरपी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ”निघत को भेज दो बॉर्डर पर, बकवास से ही रूस की काफी तोपें बच जाएंगी।” प्रशांत मलिक ने लिखा, ”ये दोनों बक्कल भी तार देते हैं (खाल निकाल देते हैं)।” भारतीय देवसेना नाम के यूजर ने लिखा, ”दोनों फोन नहीं उठा रहे होंगे… आउट ऑफ नेटवर्क हैं। इनकी दाल सिर्फ इंडिया में ही गलती है।”

वहीं भारतीय नाम के एक यूजर ने लिखा, ”अगर बेहूदा बकवास करके युद्ध जीते जाते निघत, तो तुम्हारी ये फूहड़ों की टोली सबसे आगे होती। है ना?” रोल्फ राहुल गांधी 2.0 नाम के यूजर ने मनोज तिवारी को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने लिखा, ”यूक्रेन ने सैंया मनोज तिवारी से भी संपर्क किया है कि भैया हमारे हिस्से की मार तुम खा लो। तुम्हारी तो आदत है रोज की”।

आपको बता दें कि निघत इससे पहले भी कई बार अपने बयानों और ट्विटर पोस्ट को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। निघत अब्बास दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हैं, जो टीवी डिबेट शो में तमाम मुद्दों पर बेबाक से अपनी बात रखती नजत आती हैं। इस्लामिक कट्टरपंथी अक्सकर उनकी राय को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं।

Read Also:हमारे लिए यूक्रेन वैसा ही है जैसे भारत के लिए पाकिस्‍तान, तो हम अपने शांतिपूर्ण पाकिस्‍तान के लिए लड़ रहे हैं, बोले रूस के रिसर्च फेलो एलेक्‍सी कुप्रियानोव

रूस और यूक्रेन की ये जंग तीसरे विश्व युद्ध का संकेत दे रही है। यूक्रेन ने करीब सभी देशों से मदद की गुहार लगाई है। यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की अपील की है। उन्होंने पीएम मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।