प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। वह पहले 12 बजे काल भैरव मंदिर जाने वाले थे लेकिन बाद में पहले काल भैरव मंदिर जाने का कार्यक्रम बना। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी पर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘गंगा मैया का वादा किया था, किसान, मजदूर,गरीब की जेब ही साफ कर दी।’ इस पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये दौरा सोच समझकर किया गया है। यूपी में चुनाव आते ही बाबा विश्वनाथ याद आने लग गए हैं।’ यूजर आकाश पांडे ने लिखा, ‘आप एक बार अंधभक्तों का चश्मा लगाकर देखो आपको भी काशी क्योटो लगेगा।’ यूजर टिंकू मंडी ने लिखा, ‘मेरा भारत महान ही होगा और सबके साथ सबका विकास भी होगा।’

यूजर अनुराग सिंह ने ट्वीट किया, ‘सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी तीन साल और बेवकूफ बनाएंगे जनता को। ये सरकार देश को उद्योगपतियों के हाथ बेच रही है और ध्यान भटकाने के लिए भगवान याद आ रहे हैं।’ यूजर गुंजा ने लिखा, ‘आप पहले अपनी जेब ही देख लो। क्योंकि आप इनमें से किसी श्रेणी में नहीं आते हो। आप आईएएस के पद पर सेवाएं दे चुके हो। ऐसे बेवकूफ मत बनाइये।’ अतुल यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘काशी की जनता को वैचारिक और राजनीतिक रूप से हैक कर रहे हैं।’

बुजुर्ग ने पहनाई पगड़ी: पीएम मोदी क्रूज से उतरकर जब काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए तो रास्ते में उनका फूल बरसाकर स्वागत हुआ। इस दौरान एक बुजुर्ग भीड़ से निकलकर मोदी को पगड़ी पहनाना चाहता था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका लेकिन पीएम ने बुजुर्ग के हाथों से खुद पगड़ी पहनी। उसके बाद मुस्कुराए और बुजुर्ग के आगे हाथ जोड़े। दूसरी तरफ बुजुर्ग भी इस पल को देखकर बेहद खुश नज़र आ रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी के काफिले का फूल बरसाकर स्वागत भी किया गया था।