मध्यप्रदेश में सीधी जिले के भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। नशे की हालत में वह एक मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर रहा है।

मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त नाराजगी जताते हुए आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब इस पूरे मामले पर कुमार विश्वास और नेहा सिंह राठौर सहित कई जानी मानी हस्तियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। नेहा सिंह सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि आदिवासियों के प्रति बीजेपी का यही असली चेहरा है?

नेहा सिंह राठौर ने भाजपा पर साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा युवा नेता प्रवेश शुक्ला की यह नीचता असहनीय है। आदिवासियों के प्रति बीजेपी का यही असली चेहरा है? ऐसा होगा आपका हिंदू-राष्ट्र?’

कुमार विश्वास ने भी जताई नाराजगी

वहीं कवि कुमार विश्वास ने भी इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘जाति-धन-शक्ति और राजनैतिक-रसूख़ आधारित इस अहंकार ने केवल इस मनुष्य पर नहीं अपितु हमारी पचहत्तर वर्षीय तथाकथित समतामूलक समाज की सरकारी-नुमाइश पर पेशाब किया है। एक लोकतांत्रिक व सभ्य समाज के नाते अगर हम ऐसी प्रवृत्तियों पर शर्मिंदा व चिंतित नहीं होते हैं तो हम भी बीमार हैं।’

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला नशे में धुत्त सीढ़ी पर बैठे एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर देता है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। घटना सीधी जिले के कुबरी गांव के बहरी बाजार का है। इस घटना पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने बीजेपी नेता पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है- ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। इस पर मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।’हालांकि अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आइपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज कर दिया है।