बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम केआरके को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच एक्टर का नाम विवादों में आ गया है। दरअसल, उनकी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा है। सोशल मीडिया यूजर्स समेत राजनीतिक पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया इस मामले पर लगातार सामने आ रही है। बीजेपी नेता ने भी एक्टर की टीम पर आरोप लगाते हुए प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि इस विवाद में उन्होंने क्या टिप्पणी की है?
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य संगीत सोम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के लिए शाहरुख खान को ‘गद्दार’ कहा है। आइए उनका पूरा बयान यहां जानते हैं।
भाजपा नेता का कहना है कि ‘एक तरफ बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं की हत्या हो रही है, और दूसरी तरफ उनके देश के क्रिकेटरों को खरीदा जा रहा है। देशद्रोही फिल्म एक्टर शाहरुख खान ने बांग्लादेश के क्रिकेटर रहमान को 9 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे देशद्रोहियों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बता दें कि संगीत सोम ने यह बयान मेरठ के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘ये गुनाह है’- नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर भड़के मौलाना, जानिए पूरा विवाद
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘इस देश की जनता ने आप लोगों को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। आगर आपको फिल्मों से पैसा मिलता है, तो वह इसी देश में रहना चाहिए। लेकिन आपने तो देश के साथ धोखा किया है।’
भाजपा नेता ने बांग्लादेशी क्रिकेटर के बारे में चर्चा करते हुए कहा, रहमान जैसे खिलाड़ी अगर भारत में आते हैं, जिन्हें 9.2 करोड़ में आईपीएल टीम के लिए खीरदा गया है, तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की परमिशन भी नहीं होगी। आईपीएल का अपडेट देने वाली खबरों की मानें, तो आईपीएल की शुरुआत मार्च में होगी। हालांकि अभी इसकी डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
शाहरुख खान की निंदा आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने केकेआर प्रबंधन से खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की बात भी कही है।
