तालिबान दो दशक बाद अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफ़गान राष्ट्रपति अशरफ़ गनी के देश छोड़ने की आलोचना की है और कहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान को मुश्किल हालात में छोड़कर भाग गए। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान ने तालिबान की जीत की हिमायत करते हुए कहा है कि अफ़गानी लोगों ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी हैं। इसी मुद्दे पर बहस के दौरान संबित पात्रा पाकिस्तान की नेता से भिड़ गए जिसके बाद अंजना ओम कश्यप भी पाकिस्तानी नेता को समझाने लगीं।

आज तक के शो, ‘हल्ला बोल’ में शो में संबित पात्रा ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता सादिया एस खान और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान के मसले बड़े गंभीर मसले हैं। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि सादिया जी खुद एक महिला हैं। महिलाओं के ऊपर जिस तरह के बर्बरता के दृश्य हम देख रहे हैं, उसके पक्ष में कोई भी मनुष्य नहीं बोल सकता।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान को लेकर हमेशा दो बातें याद रखनी है। नंबर एक- पूरे विश्व में चाहे आतंकवाद कहीं भी क्यों न हो, आतंकवाद की जननी पाकिस्तान है। आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्तान से ही होती है। इसे याद रखना है।’

उन्हें टोकते हुए पाकिस्तान की नेता ने कहा, ‘एक बात मुझे बता दें…वो कौन लोग हैं…।’ अभी सादिया बोल ही रहीं थीं कि अंजना ओम कश्यप ने कहा, ‘सादिया मैं आपसे जवाब लूंगी। हम लोग जब हिंदुस्तान में डिबेट करते हैं तो एक दूसरे के ऊपर नहीं चीखते। थोड़ा इंतज़ार कीजिए।’

संबित पात्रा बोले, ‘सादिया जी हमारे देश में बीच में नहीं बोलते हैं। हम लोग बड़े शिष्ट लोग हैं सादिया जी। दूसरी बात ये याद रखने वाली है कि शुरू में पाकिस्तान हर चीज से इनकार करता है कि हम तो अच्छे हैं, आतंकवादी नहीं भेजते। लेकिन बाद में वो सब कुछ मान लेते हैं। पिछले साल इमरान खान ने अपने ही संसद में कहा था- शहीद ओसामा बिन लादेन। जिसके लिए ओसामा बिन लादेन शहीद हो, उससे हम क्या सवाल जवाब कर रहे हैं।’