Happy Birthday Bipasha Basu: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनत्रियों में से एक बिपाशा बसु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत रखा है। अब भले ही वह फिल्मों से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट सभी के साथ शेयर करती रहती हैं। बिपाशा आज जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1979 में दिल्ली में हुआ।
बिपाशा का पालन-पोषण बंगाली परिवार में हुआ और दिल्ली से ही उन्होंने अपनी शुरुआत पढ़ाई को पूरा किया। इसके बाद वह मॉडलिंग-अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थीं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से की। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया, जिनमें से उनकी कुछ फिल्में हिट रहीं, तो कुछ फ्लॉप हो गई। चलिए आपको बताते हैं कि उनका करियर ग्राफ कैसा रहा।
बिपाशा ने 15 साल में की 41 फिल्में
बिपाशा बसु ने अपने करियर में 41 फिल्में की हैं। सबसे पहले उनकी फिल्म ‘अजनबी’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2002 में तीन फिल्में की, जिसमें से ‘राज’ हिट हुई और ‘चोर मचाए शोर’, ‘गुनाह’ दोनों फ्लॉप हो गईं। अगले साल 2003 में भी एक्ट्रेस ने तीन फिल्में की, जिसमें ‘जिस्म’ हिट रही, तो ‘फुटपाथ’ फ्लॉप हो गई और ‘जमीन’ एवरेज साबित हुई।
2 साल में की 10 फिल्में
इसके बाद बिपाशा बसु ने अपने करियर को बढ़ाया और साल 2004-2005 में 10 फिल्में की, जिसमें से ज्यादातर फ्लॉप रहीं। फ्लॉप की लिस्ट में ‘इश्क है तुमसे’, ‘ऐतबार’, ‘रुद्राक्ष’, ‘मदहोशी’, ‘रख्त’, ‘शिखर’ और ‘बरसात’ शामिल है। वहीं, ‘अपरहण’, ‘नो एंट्री’ हिट हुई, तो ‘चेहरा’ एवरेज साबित हुई। इतनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद बिपाशा के करियर में थोड़ा सा ब्रेक लग गया।
2006 से 2008 में 4 फिल्में हुईं फ्लॉप
हालांकि, यह फ्लॉप का सिलसिला यहीं नहीं रुका। इसके बाद 2006 से लेकर 2008 तक के बीच में बिपाशा ने 11 फिल्में की, जिसमें से 4 और फिल्में फ्लॉप हुईं। इस बार फ्लॉप की लिस्ट में 2006 में आई ‘डरना जरूरी है’, ‘जाने होगा क्या’, साल 2007 में आई ‘नहले पे दहला’, ‘गोल’ शामिल थी। वहीं, 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’, ‘रेस’ हिट रही थी।
इसके बाद भी किस्मत ने बिपाशा का कुछ खास साथ नहीं दिया। साल 2008 से लेकर 2015 तक के बीच में आई उनकी बहुत सी फिल्में जैसे ‘अलोन’, ‘क्रिएचर’, ‘हमशकल्स’, ‘आत्मा’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘प्लेयर्स’, ‘दम मारो दम’, ‘आक्रोश’, ‘लम्हा’ और ‘पंख’ फ्लॉप थीं। वहीं, हिट की गिनती में बस ‘ऑल द बेस्ट’, ‘राज 3’ का नाम रह गया था। फिलहाल एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं और अपनी बेटी देवी, पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हलचल’ को लेकर अरशद वारसी के दावे से प्रियदर्शन को लगा गहरा झटका: रिलीज के बाद उसका फोन आया था
