सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सियासत का दौर जारी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर तीखा हमला बोला था उन पर बीजेपी कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अब बिहार डीजीपी ने राउत को शायराना अंदाज में जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है।

गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर लिखा, ‘जीवन भर निष्पक्ष रहकर निष्ठा पूर्वक आम जनता की सेवा की है। मुझ पर बहुत तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका जवाब देना उचित नहीं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हिफ़ाज़त हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है, हवा भी चलती रहती है, दीया भी जलता रहता है। मुझे जितनी भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए।’

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर संजय राउत ने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने सुशांत केस के बहाने बिहार और केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। यही नहीं राउत ने बिहार के डीजीपी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार डीजीपी भाजपा प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं’।

संजय राउत ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ टीवी पर इंटरव्यू देना पूरी तरह गलत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांडे बक्सर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार उतारने की धमकी दी थी, इसलिए उनकी योजना काम नहीं आई। इस बार फिर बिहार विधानसभा के चुनाव में शाहपुर सीट से चुनाव लड़ने की फिराक में हैं।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में उनके पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार सरकार ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। बाद में केंद्र ने मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया। अब सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर प्रवर्तन निदेशालय ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनसे पूछताछ कर रही है