सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर अब से कुछ ही देर में मिल जाएगा। आज रात 9 बजे जियो सिनेमा पर ग्रैंड फिनाले की शुरुआत होगी। जहां बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं।

इस बार अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे में से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी। विनर की रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी अब देखना ये होगा कि क्या पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के नाम बिग बॉस की ट्रॉफी होगी।

वहीं दूसरी तरफ ग्रैंड फिनाले को मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स जहां शो में सलमान के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान की एंट्री करवाने जा रहे हैं। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनेंगी और बहन पूजा भट्ट को सपोर्ट करती नजर आएंगी।

आलिया भट्ट होंगी फिनाले का हिस्सा

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शो के फिनाले में आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचेंगी। वहीं बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “आलिया भट्ट के अपनी बहन पूजा भट्ट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले में शामिल होने की संभावना है।”

ट्विटर ट्रेंडिंग में कौन आगे?

बता दें कि एल्विश के फैंस HISTORIC WILDCARD ELVISH ट्विटर पर ट्रेंड करवा रहे हैं। अभिषेक के फैंन भी पीछे नहीं हैं वो ट्विटर पर VIJAYI BHAVA ABHISHEK ट्रेंड करवा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लाइफीड अपडेट्स ट्विटर अकाउंट पर जो वोटिंग की लिस्ट आई है। उसके मुकाबिक, एल्विश यादव पहले नंबर पर हैं। वहीं, अभिषेक मल्हन दूसरे, मनीषा रानी तीसरे, पूजा भट्ट चौथे और बेबिका घुर्वे पांचवे नंबर पर हैं। और ये क्रम लगातार बना हुआ है।