सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आखिरी पड़ाव आ गया है। शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा। बिग बॉस के इस सीजन में टीवी की जानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली है। कपल शो की शुरूआत से ही चर्चा में बना हुआ है।

दोनों के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। दोनों हर दिन, हर समय एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। कभी अंकिता पजेसिव हो जाती है तो कई बार विक्की उन पर हावी हो जाते हैं। मामाल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कई बार अंकिता तलाक की बात कर चुकी हैं। हाल ही के एपिसोड में वक्की जैन की मां की शो में एंट्री हुई थी। शो में आते ही विक्की की मां ने अंकिता को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अंकिता के सपोर्ट में पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब विक्की ने अंकिता को एक्सपोज करने की धमकी दी है।

विक्की ने दी अंकिता को एक्सपोज करने की धमकी

दरअसल अंकिता गार्डन एरिया में सो रही होती हैं, और विक्की मन्नारा से बातें कर रहे होते हैं। इसके बाद विक्की, अंकिता के पास जाते हैं और कॉफी के लिए पूछते हैं। वह कहते हैं कि वह अंकिता के लिए कॉफी बनाने जा रहे हैं। इसके बाद जब थोड़ी देर बाद अंकिता अंदर जाती हैं तो मन्नारा के हाथ में कॉफी का मग देखती हैं। इसके बाद वह विक्की से कहती हैं कि तू तो मेरे लिए कॉफी लाने वाला था न? इस पर विक्की कहते हैं कि आप सो रही थीं इसलिए नहीं लाया रुकिए बना देता हूं। इस पर अंकिता चिढ़ जाती हैं और मुंह बनाते हुए वहां से चली जाती हैं।

अंकिता का ये बर्ताव विक्की को पसंद नहीं आता है और वह कहते हैं कि ‘मैं सबकुछ कर-कर के अब थक गया हूं।’ जवाब में अंकिता ने कहा कि ‘मैं भी थक चुकी हूं।’ इसके बाद विक्की चिल्लाते हुए कहते हैं कि ‘कुछ नहीं किया है तू ने। अगर मैंने अभी सच बोलना शुरू किया ना तो तू सुन नहीं पाएगी। ये सब फालतू के नरेटिव मत बनाना तुम अभी। मन कर रहा है सच बोल दूं मैं अभी यहीं। सब सच बोल दूं, क्या तू सुन पाएगी। प्लीज मेरे लिए ये नरेटिव बनान बंद करो। मैंने जो किया है ना अंकिता, जैसे तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं। कमस से मुझे एक-एक दिन याद आता है। जब तुम मेरे साथ ऐसा करती हो तो लगता है क्या है ये यार। बुरा लगता है मुझे भी।’

सुशांत सिंह राजपूत का किया जिक्र

विक्की ने आगे कहा कि ‘इतना बड़ा सुशांत का मैटर था, सारी चीजें थीं। मैं कैसे खड़ा रहा हूं। तेरे साथ यार। तेरे को जितने इंटरव्यू देने थे जो तेरे को बोलना था, मैं कभी बीच में नहीं आया हूं यार। मैं खुद लिखता था तेरे साथ बैठे-बैठकर कि तेरे को कैसे करना चाहिए चीजें। क्या है यार। मैं तेरी हर जंग में साथ खड़ा रहा। कभी सवाल नहीं उठाए। आज तूं मैं कुछ करूं तो मुंह बनाती है, सवाल उठाती है। क्या है यार ये।’