Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के बढ़ते क्रेज को देखते हुए शो को एक बार फिर एक्सटेंड कर दिया गया है। बिग बॉस में रह रहे शो के कंटेस्टेंट को दर्शक विनर बनाने के लिए जबरदस्त वोटिंग कर रहे हैं। इस बार के सीजन को सबसे हिट माना जा रहा है। कंटेस्टेंट की भी किस्मत उनका साथ दे रही है। इस बीच खबर है कि शो के सबसे नामी चेहरे सिद्धार्थ के साथ नजदीकियां बढ़ाती दिखीं शहनाज गिल को नया शो ऑफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह एक रिएलिटी शो होगा। जहां शहनाज शादी की तैयारियों में लगी दिखाई देंगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शो का नाम ‘शहनाज गिल की शादी’ होगा।

वेबसाइट TellyChakkar के मुताबिक, भले ही बिग बॉस 13 को आगे बढ़ा दिया गया हो लेकिन शहनाज गिल को रिएलिटी शो ऑफर कर दिया गया है। शो का नाम ‘शहनाज गिल की शादी’ हो सकता है। बताया जा रहा है कि ‘राखी के स्‍वयंवर’ की तर्ज पर बहुत जल्द कलर्स चैनल पर नया शो लॉन्‍च किया जाएगा। जहां शहनाज के लिए दूल्हे की तलाश की जाएगी।

बता दें कि, ‘राखी का स्‍वयंवर’ के बाद दो और सीजन भी आए थे। दूसरे सीजन में राहुल महाजन तो वहीं तीसरे में रतन राजपूत का का स्‍वयंवर दिखाया गया था। इन शो ने खासा टीआरपी बटोरी थी। दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने के चलते ही ऐसा ही एक शो ‘द बैचलरेट इंडिया’ चलाया गया था। जिसमें मल्‍लिका शेरावत थीं।

भले ही शो में ‘शहनाज की शादी’ दिखाई जाए लेकिन शहनाज का दिल सिद्धार्थ के लिए ही धड़कता है। इस बात को वह खुद ही स्वीकार कर चुकी हैं। शहनाज ने बताया था कि उन्हें सिद्धार्थ से लगाव है। इतना ही नहीं बीते दिनों वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को चेताया था कि शहनाज को उनसे प्यार हो गया है। इसलिए हर चीज समझदारी से हैंडल करो।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट पढ़ें।