Bigg Boss 11: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार रात 9 बजे से को शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। प्रतिभागी हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा फिनाले तक पहुंच पाने में कामयाब रहे हैं। बिग बॉस सीजन 11 का विनर कौन होगा यह जानने के लिए हर दर्शक बेताब है। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें चल रही हैं कि शिल्पा शिंदे शो की विनर होंगी। ज्योतिष और सितारे इस बारे में क्या कहते हैं। चलिए जानते हैं।
Shilpa Shinde: टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस में कभी पागलपन दिखाया तो कभी सादगी। अपने इसी अंदाज के चलते शिल्पा ने सिर्फ बिग बॉस हाउस में ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बना ली। वह सही को सही और गलत को गलत कहने से कभी भी पीछे नहीं हटीं। शिल्पा शिंदे को आज फिनाले एपिसोड में विनर घोषित किया जाएगा इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं।
Hina Khan: इससे पहले ‘नच बलिए’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं हिना खान के लिए टीवी कोई नई चीज नहीं है। वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं और लंबे वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुईं हिना खान ने बिग बॉस हाउस में अपने गेम खेलने के अंदाज से बाहर निगेटिव इमेज बनाई। इससे वह गेम में फिनाले तक तो पहुंच गईं लेकिन शो में वह विनर बनेंगी इसकी संभावनाएं कम हैं।
Bigg Boss 11 Finale Eviction: पुनीश ही नहीं ये कंटेस्टेंट भी होगा फिनाले की रेस से बाहर!!
Vikas Gupta: बिग बॉस सीजन 11 में शो के मास्टर माइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता एक टीवी शो प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, होस्ट और एक्टर है। शो के भीतर और बाहर उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हांसिल की है। विकास गुप्ता एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के शो महाभारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और किस देश में है मेरा दिल जैसे धारावाहिकों के विकास क्रिएटिव हेड रह चुके हैं। वह शो में विनर बनें इसकी कम ही संभावनाएं हैं।
Bigg Boss 11 Finale Winner LIVE UPDATES
Puneesh Sharma: बिग बॉस सीजन 11 से पहले ‘सरकार की दुनिया’ नाम का रिएलिटी टीवी शो जीत चुके पुनीश शर्मा गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उनका कंस्ट्रक्शन बिजनेस है। पुनीश दिल्ली में पले बड़े हैं और वहीं की जीवन शैली के अंदाज में जीते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने आप में एक सेलेब्रिटी हैं।