भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। लोग उनकी फिल्में और गाने बेहद पसंद करते हैं। उन्हें फैंस का कितना प्यार मिलता है इसके बारे में खुद खेसारी ने बताया। उनका एक वीडियो सामने आ रहा है,जिसमें वो गले में ढेर सारी गोल्ड की चेन पहने दिख रहे हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो सारी चेन उन्हें फैंस ने गिफ्ट दी हैं।

अवधेश मिश्रा के साथ खेसारी लाल एक कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। अवधेश उनके गले में पड़ी चेनों को गिनकर कह रहे हैं कि उनके गले में 40 चेनें हैं, जितनी फिल्में उतनी चेन। इसपर खेसारी बोलते हैं,ये पब्लिक ने आशीर्वाद दिया है, वही सोना है।,इसपर अवधेश कहते हैं कि इतनी चेन का राज क्या है? खेसारी जवाब देते हैं चेन का राज ये है कि मैं काम करता हूं और स्टेज पर पब्लिक ने ये मुझे गिफ्ट दिया है, खरीदा हुआ नहीं है।

अवधेश पूछते हैं कि इतनी चेन पहनकर आप चैन से कैसे रहते हैं? इसपर खेसारी कहते हैं,”क्योंकि मैं पब्लिक के दिल में रहता हूं, इसलिए चैन से जीता हूं।”

बता दें कि खेसारी लाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने अपकमिंग गाने या फिल्मों की जानकारी फैंस को देते हैं। हाल ही में उनके दो गाने रिलीज के कुछ दिन बाद यूट्यूब से डिलीट हो गए थे। जिसपर खेसारी काफी दुखी थे, उनका कहना था कि साथी कलाकार ही उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो अपनी मेहनत के दम पर भोजपरी इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कई साथी कलाकार नहीं चाहते कि वो आगे बढ़ें। इसी वजह से वो उन्हें बर्बाद करना चाह रहे हैं। इसके साथ ही खेसारी ने कहा कि जो उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं, वो अपनी एनर्जी और मेहनत से करें। उन्होंने कहा कि मेरे साथ डांस करो, गाना गाओ और तब जीतकर दिखाओ। कुछ लोगों को करना नहीं आता और मैं कैसे कर लेता हूं, वो लोग इस बात से परेशान हैं।

एक्टर ने कहा कि उनके कई वीडियोज को विवादित बताकर उन्हें डिलीट करवाया गया है। अगर इंडस्ट्री में ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन इसी इंडस्ट्री के लोग उनकी मौत का कारण बनेंगे।