भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 2014 से शुरू हुआ उनका फिल्मी साथ अब तक जारी है और दोनों ने साथ में 30 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है। निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी को लेकर ही The Kapil Sharma Show पर भोजपुरी अभिनेता से सवाल किया गया था कि वो फिल्म की स्क्रिप्ट देखते हैं या आम्रपाली दुबे को।

शो पर भोजपुरी सिनेमा के सभी शीर्ष कलाकार, पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी पहुंचे थे। इसी दौरान निरहुआ से शो के कॉमेडियन कीकू शारदा ने सवाल किया, ‘आपने ज्यादातर फिल्में आम्रपाली दुबे के साथ की हैं, अच्छी बात है। फिल्म साइन करते वक्त आप स्क्रिप्ट देखते हैं कि आम्रपाली जी को देखकर साइन कर लेते हैं?’

जवाब में निरहुआ ने कहा था, ‘मैं तो आम्रपाली जी को ही देखकर फिल्म साइन कर लेता हूं।’ उनके इस जवाब पर आम्रपाली दुबे ने कहा था, ‘स्क्रिप्ट मैं देख लेती हूं।’

आम्रपाली दुबे भी दिनेश लाल के साथ काम करने में बेहद सहज महसूस करती हैं हालांकि उनका कहना है कि वो सब हीरो के साथ कंफर्टेबल रहती हैं। लेकिन निरहुआ को छोड़ दूसरे हीरो ही उनके साथ काम करने में असहज हो जाते हैं।

 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने बताया था कि उन्हें निरहुआ के साथ फ़िल्मों की आदत है लेकिन दुसरे हीरो के साथ भी वो अच्छे से अपना काम करती हैं। बकौल आम्रपाली, ‘दूसरे हीरो सजग हो जाते हैं कि पता नहीं हमारे साथ ये असहज तो नहीं होगी शूटिंग में, दिनेश जी के साथ काम करती है। वो लोग परेशान होते हैं, मैं नहीं। एक्शन बोलो, मैं अपना काम करती हूं, कट बोलो, काम खत्म।’

आम्रपाली दुबे ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर वो भोजपुरी फिल्मों में आ गईं। पहली बार उन्हें दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ऑफर हुई थी। फ़िल्म की रिलीज के बाद आम्रपाली रातों रात स्टार बन गईं और निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी कई फ़िल्मों में दोहराई गई जो सिलसिला अब तक जारी है।