आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी तैयारी शूरू कर दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसी सिलसिले में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित किया था और कहा था कि इस बार बीजेपी 300 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भी चुनाव को लेकर सभाएं कर रहे हैं। रवि किशन ने इसी दौरान अपने मशहूर डायलॉग, ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।
‘जी बिहार झारखंड’ से बातचीत में रवि किशन ने कहा, ‘ज़िंदगी झंड बा लुटेरा विरोधी लोग, कौन बात के घमंड बा? आप देख ही रहे हैं योगी महाराज की और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यशैली क्या रही है। हमने सभी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया, कैसे कोविड में हमने काम किया। कैसे भारतीय जनता पार्टी के 18 करोड़ कार्यकर्ता बाहर निकले।’
रवि किशन ने प्रियंका गांधी के हालिया नारे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए नारा दिया था ‘लड़की हूं , लड़ सकती हूं’। उनके इस नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में महिलाएं असुरक्षित हैं जिन्हें लेकर ख़बरें आतीं रहतीं हैं तो ये लोग वहां राजनीति क्यों नहीं करते।
वो बोले, ‘ये लोग लखीमपुर में आ जाते हैं। ये लोग पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ क्यों नहीं जाते जहां इनकी सरकार है? क्योंकि यहां चुनाव है। इसके पहले कोरोनाकाल में कहां थे ये लोग?’ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘आजमगढ़ के सांसद हैं अखिलेश यादव। कोरोना में कभी अपने क्षेत्र में दिखाई दिए? कोरोना में कोई भी विपक्षी नेता जमीन पर काम करते दिखाई नहीं दिया।’
रवि किशन ने कहा कि पिछली सभी सरकारों ने उत्तर प्रदेश का विकास नहीं किया था और अब योगी आदित्यनाथ के काल में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश का सारा पैसा परिवारवाद और महलवाद में चला गया। नेताओं ने अपने लोगों को आगे बढ़ाया, महल बनाए और उत्तर प्रदेश को गरीब कर दिया।