रवि किशन 20 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड, ओटीटी स्टार बनने के साथ-साथ राजनीति में भी अपना नाम कमा चुके हैं। वो गोरखपुर में बीजेपी के सांसद हैं। मगर ये मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। कभी वो मिट्टी के मकान में रहते थे। पिता की दुकान में भी बहुत घाटा हो गया था। खुद रवि किशन ने बतायटाा था कि मंदिर और पिता की दुकान से सिक्के चुराते थे। यहां तक की मुंबई आने के लिए भी उन्होंने घर से 500 रुपये चोरी किए थे।

रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में रवि किशन ने स्ट्रगल के दिनों को याद किया था कि कैसे वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे। साथ ही उन्हें जिगोलो बनने का ऑफर मिला था। फिल्मों में काम मिलता था मगर पैसे नहीं मिलते थे।

रजत शर्मा ने रवि किशन से पूछा था, “मंदिर में से चोरी भी करते थे आप?” इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, “हनुमान जी का मंदिर था और वहां पर शनिवार को पैसे चढ़ते थे ज्यादा। मैं भी वहां जाकर फेरे लेते था। क्योंकि वहां पर सिक्के चिपके रहते थे। 10, 5, 20 पैसे चिपके होते थे। एक-एक राउंड मारता था तो एक बार में एक दो सिक्का मार लेता था। उनके तिलक रहता था तो लोग उनके तिलक पर सिक्के चिपकाते थे और वो पैसे मैं मार लेता था।” इसके बाद रजत शर्मा उनसे पूछा, “पिता जी की दुकान से भी पैसे चुरा लेते थे?”

यह भी पढ़ें: जिम में वर्कआउट करते हुए आलिया भट्ट का वीडियो वायरल, साथ में पुल-अप्स करते दिखे रणबीर कपूर

इस सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा था, “हां! हां कई बार चुराए हैं। पिता जी की दूध की दुकान थी वहां से भी पैसे चुराता था।” इसके बाद रवि किशन ने ये भी बताया था कि उनके पिता उन्हें बहुत पीटा करते थे और इसलिए आज वो बहुत मजबूत हैं।

इसके बाद रवि किशन से पूछा गया कि पुजारी का बेटा। झूठ भी बोले, चोरी भी करे और फिर चुपचाप मुंबई भी पहुंच जाए हीरो बनने के लिए। इस पर रवि किशन ने कहा, “चुपचाप नहीं। एक दिन मेरे पिताजी ने मुझे रंगे हाथ सीता बने हुए पकड़ लिया था और इतना मारे थे मुझे कि लगा था कि मेरी डेथ हो जाएगी। वो बहुत गुस्से वाले थे तो मेरी मां ने मुझे 500 रुपए दिए थे कि बच्चे भाग जाओ नहीं तो तू बचेगा नहीं। यहां से निकल जा ट्रेन पकड़कर। मैं अपनी जान बचाने के लिए भागा था। अगर मैं उस दिन भागता नही तो पिता जी मेरी उस दिन हत्या कर देते। अगर वो उस दिन मुझे नहीं मारते तो आज मैं यहां नहीं होता। उनका मारना अच्छा हुआ।”

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने रियल एस्टेट में किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, मुंबई में 30.75 करोड़ रुपये में खरीदे दो कमर्शियल ऑफिस

अब है करोड़ों की संपत्ति

रवि किशन की संपत्ति लगभग 43 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति में चल संपत्ति (14.96 करोड़ रुपये) और अचल संपत्ति (20.70 करोड़ रुपये) शामिल हैं। उनके पास 11 फ्लैट्स हैं, जिनमें मुंबई के अंधेरी वेस्ट, जोगेश्वरी, गोरेगांव वेस्ट और गोरखपुर में स्थित हैं। इसके अलावा, उनके पास लग्जरी कारें जैसे मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी हैं।