भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-गायक पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कोई गाना, रियलिटी शो या धनश्री वर्मा नहीं, बल्कि एक्टर की निजी जिंदगी है। पावर स्टार की वाइफ ज्योति सिंह हाल ही में उनसे मिलने लखनऊ वाले घर पर गई थीं, जहां एक्टर तो नहीं मिले, लेकिन सिंगर ने पुलिस बुला ली। इसके बाद ज्योति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।

ज्योति ने लगाए पवन सिंह पर गंभीर आरोप

दरअसल, ज्योति और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच पिछले काफी समय से चीजें अच्छी नहीं चल रही है। अगस्त में भी अभिनेता की वाइफ ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए काफी कुछ कहा था। अब वह उनसे मिलने लखनऊ स्थित घर पहुंच गई। वहां उनके साथ जो हुआ वह उन्होंने लाइव वीडियो बनाकर लोगों को दिखाया। वीडियो में ज्योति ने बताया कि वह लोगों के कहने पर यहां आई हैं, लेकिन एक्टर उन्हें यहां नहीं मिले, वहीं पुलिस उनको अरेस्ट करने आ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘हमारा पूरा खानदान सड़क पर आ गया’, प्रिया सचदेव को पूरी प्रॉपर्टी मिलने पर संजय कपूर की बहन ने दिया रिएक्शन, बोलीं- चमत्कार हो गया

ज्योति ने वीडियो में कहा, “आप लोग के कहने पर मैं पवन जी के घर पर आई और उन्होंने मेरे पर पुलिस थाने में एफआईआर की है। हम सिर्फ आप लोगों के कहने पर यहां आए थे कि भाभी आप जाइए, देखते हैं आपको कौन निकालता है। हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे, देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं। हम थाने में जा रहे हैं। अब आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।” इसके बाद वीडियो में ज्योति लेडी पुलिस से बात करती भी नजर आती हैं।

ज्योति ने लगाए कई गंभीर आरोप

इसके आगे वीडियो में ज्योति फोन पर अपने वकील से भी बात करती हुई दिखाई देती हैं। इसके आगे पवन सिंह की वाइफ ने कहा, “सिर्फ समाज के कहने पर मैं यहां आई थी, ये दिन देखने के लिए आई थी। अगर अभी भी इंसाफ नहीं होगा, तो आप लोगों से कोई उम्मीद नहीं है। अगर मुझे थाने जाना पड़ा, तो मैं इसी घर में जहर खाकर मरूंगी।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “ये समाज का सेवा करेंगे, ये पवन सिंह समाज की सेवा करेंगे, जिसने अपनी पत्नी को निकालने के लिए पुलिस बुलावा रहे हैं। करवा लीजिए आप लोग… चुनाव था तो अपनी पत्नी को बुलाकर इस्तेमाल किया। उसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए। चुनाव के बाद सबने पूछा था कि मैं अपने घर क्यों आ गई, क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी एक लड़की को लेकर होटल गए और एक पत्नी होने के नाते मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती।”

बिहार चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह?

अभिनेता-गायक को लेकर खबरें आई कि वह पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी ज्वाइन करने और बिहार चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई।

यह भी पढ़ें: शहबाज के बाद ‘बिग बॉस 19’ के घर में होगी दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस क्रिकेटर की बहन बनेंगी सलमान खान के शो का हिस्सा