15 August: स्वतंत्रता दिवस 2025 नजदीक है और ऐसे में देशभक्ति गीतों की गूंज यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक सुनाई दे रही है। हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर कई देशभक्ति गाने वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक देशभक्ति गीत ‘सिंदूर’ दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है।
‘सिंदूर’ गाना हुआ वायरल
11 मई 2025 को रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक लगभग 5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। गाना ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है और पवन सिंह ने खुद इसे गाया है। गीत के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं, जबकि संगीत सरगम आकाश ने दिया है। यह गीत ना केवल संगीत प्रेमियों को पसंद आ रहा है बल्कि सैनिकों और देशभक्तों की भावनाओं को भी गहराई से छू रहा है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का ज़िक्र
गाने में पवन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। वे कहते हैं- ये लड़ाई पाकिस्तान ने शुरू की थी, लेकिन खत्म आप करिए।
साथ ही, वे अपील करते हैं कि दुनिया से आतंकवाद को मिटा देना चाहिए।
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
यूट्यूब पर लोग इस गाने पर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया:
“मैं एक फौजी हूं। भोजपुरी का बहुत आभार… हम बॉर्डर पर हैं देश की रक्षा में और पूरा बॉलीवुड चुप है। लेकिन बिहार के कलाकारों में जोश है हमारी फौज के लिए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा:
“पवन सिंह को पद्म अवार्ड मिलना चाहिए, जो इतने सुंदर गाने मां भारती के लिए गा रहे हैं।”
Sawan 2025: ‘गउरा हो चल देवघर’- पवन सिंह का ये बोलबम गीत देखकर दिल हो जाएगा खुश, सावन में हुआ वायरल
पीएम मोदी के भाषण का इस्तेमाल
गाने में बीच-बीच में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अंश भी सुनने को मिलते हैं, जो गाने को और प्रभावशाली बना देते हैं। ‘सिंदूर’ सिर्फ एक गाना नहीं, एक भावना है।