Pawan Singh Anjali Raghav Controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनका नाम अक्सर किसी ना किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में आ ही जाता है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से वह हरियाणवीं सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव की वजह से सुर्खियों में हैं। अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर अभिनेत्री की कमर टच करते हुए दिखे थे। बाद में लोगों ने ट्रोल किया तो एक्ट्रेस ने सामने आकर अपनी बात रखी और भोजपुरी से दूरी बनाने का फैसला किया। साथ ही पवन पर बैड टच का आरोप लगाया, जिसके बाद अब इस पूरे मामले पर भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस क्वीन शालिनी यानि कि शालिनी यादव ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने खुलकर भोजपुरी स्टार का सपोर्ट किया और उस रात की सारी सच्चाई बताई।

दरअसल, पवन सिंह का मुद्दा गरमाने और अंजलि राघव के आरोपों को देखकर क्वीन शालिनी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए ही उन्होंने अपनी बात बेबाकी से रखी। क्वीन शालिनी ने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘अभी भोजपुरी में पावर स्टार को लेकर ना जाने क्या क्या चल रहा है, तो ये सारे वीडियोज को देखकर, उन एक्ट्रेस का वीडियो देखकर उनकी बातें सुनकर बस मैंने हंसा है। सिर्फ मैं हंसी हूं क्योंकि उस इवेंट का मेरा भी वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि मैं उस इवेंट में थी और जब ये चीजें हुई तो हम सब सामने ही थे। कुछ भी ऐसा नहीं हुआ था कि लगे अरे गलत हो रहा है।’

गले लगाते हैं गाल खींचते हैं- शालिनी यादव

शालिनी आगे कहती हैं, ‘ठीक है आपने कहा कि वहां पर टैग लगा हो सकता है। ये आपको लगा। पावर स्टार को भी लग सकता है कि वहां कुछ लगा हुआ होगा। शायद उनके पहले ही टच से वो गिर गया होगा। धागा लगा होगा या फिर कोई टैग होगा। कुछ भी हो सकता है। आपके हाथों की परछाई, मेकअप कुछ भी हो सकता है। उन्हें भी लग सकता है। उन्होंने बड़े ही प्यार से बच्चों वाले भाव से कहा था कि हटाओ हाथ देखें कि लगा है कि नहीं लगा है। वो हमारे साथ भी बच्चों के जैसे ही ट्रीट करते हैं। वो हर इंसान को ऐसे ही ट्रीट करते हैं। गले लगाते हैं गाल खींचते हैं। कभी ऐसा वीडियो वायरल नहीं हुआ उनका।’

भोजपुरी एक्टर्स पर शालिनी ने निकाला गुस्सा

भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी यहीं नहीं रुकती हैं। वो आगे कहती हैं, ‘आज पूरा हरियाणा उन एक्ट्रेस के साथ हो गया और बड़ा अजीब लग रहा है कि जैसे हमारे भोजपुरी वाले इसी समय का इंतजार कर रहे थे कि एक पीक प्वॉइंट मिले कि पावर स्टार को उसमें बढ़िया से झकझोरा जाए। ऐसे ही टाइम की तलाश में थे। अरे क्या करेंगे भाई ऐसे टाइम को लेकर यार?

शालिनी यादव ने ट्रोल्स को दिया जवाब

शालिनी ने ट्रोल्स पर भी गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘कोई तो खड़ा ही नहीं हुआ। ये लग रहा है मुझे। हमारे अच्छे-अच्छे यूट्यूबर, जो ये विचार रख सकते थे कि अरे भाई आप पॉजिटिविटी दे सकते थे लेकिन आप लोगों ने नहीं दिया। आप लोग भी बोल रहे हैं कि अरे ये बुड्ढे हो रहे हैं दिन प्रति दिन क्या हो रहे हैं? अरे यार 15-16 गाने किए हैं मैंने उनके साथ और उस एक्ट्रेस ने भी ये बात बताई है कि शूट भी अच्छे से हुआ है। कोई चीज मेरे साथ नहीं हुई। जब करना होगा तो शूट पर नहीं कर देंगे, जो अब 400 लोगों के बीच में करेंगे? इतना तो उनको भी भगवान ने बुद्धि दिया है। वो ऐसे ही पावर स्टार नहीं हैं। कम करो यार, किसी एक आदमी को बार-बार जाकर अटैक करना बंद कर दो। कुछ लोग आएंगे अब मुझे बोलेंगे हालांकि, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे मां-बाप जानते हैं और देखते हैं।’

पवन सिंह और अंजलि राघव का पूरा विवाद

बहरहाल, अगर पवन सिंह और अंजलि राघव के विवाद के बारे में बात की जाए तो बात ऐसी है कि इनकी जोड़ी ने ‘सइयां सेवा करे’ म्यूजिक वीडियो में साथ में काम किय था। इसे काफी पसंद किया गया था। ऐसे में इसके हिट होने के बाद दोनों ने एक लाइव इवेंट के दौरान स्टेज शेयर किया। इसी दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन को एक्ट्रेस की कमर को टच करते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने आड़े हाथों लिया तो अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा और इसे बैड टच बताया।

अंजलि राघव ने लाइव आकर मामले पर प्रतिक्रिया तो दी साथ ही ट्रोलर्स को भी जवाब दिया कि उन्होंने पवन को कुछ कहा क्यों नहीं? उन्होंने जवाब दिया, ‘उनको लगा कि उनकी साड़ी नई थी तो टैग लगा रह गया होगा। इसलिए मैंने हंसकर टाल दिया। जब इवेंट के बाद टीम से पूछा तो उन्होंने बताया ऐसा कुछ नहीं था। बाद में मुझे बहुत रोना आया और गुस्सा भी आया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। ये लखनऊ के इवेंट की बात है। पवन सिंह वहीं के रहने वाले हैं तो उनका सारा फैन बेस था। मेरी वहां कौन सुनता मेरे साथ सिर्फ 3-4 लोग थे। अगर मैं कुछ बोलती तो मेरी कौन सुनता। मैं इस तरह छूने को बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं समझती। किसी लड़की को इस तरह से छूना गलत बात है।’

यह भी पढ़ें: ‘किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत’, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुई अंजलि राघव की कमर तो एक्ट्रेस ने लगाए आरोप?