भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, एक तरफ तो एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो कई महीनों से अपने पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनको कोई जवाब नहीं मिल रहा, अब उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इसके अलावा हाल ही में अभिनेता का एक गाना ‘सइयां सेवा करे’ रिलीज हुआ, जिसके प्रमोशन इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया। वीडियो में वह एक्ट्रेस और हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव की कमर को स्टेज पर सबके सामने छूते हुए नजर आए। इसके बाद काफी बवाल हुआ और अंजलि ने भी वीडियो शेयर कर आरोप लगाए। अब इन दोनों विवादों के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: ‘किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत’, भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने छुई अंजलि राघव की कमर तो एक्ट्रेस ने लगाए आरोप?
हाथ जोड़े नजर आए पवन सिंह
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने। कोई न जाने पीर पराई।” उनके इस पोस्ट पर अब यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, भोजपुरी स्टार ने अभी तक दोनों ही विवादों पर खुलकर अपना रिएक्शन नहीं दिया है।
ज्योति ने क्या किया था पोस्ट
पवन सिंह की पत्नी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश करती आ रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैंने उस समय भी आपसे मिलना चाहा, लेकिन आपने मिलने से मना कर दिया, बोला गया कि बॉस बोल रहे हैं लखनऊ मिलने को।” इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।